ट्रेनों का परिचालन ठप्प : कई ट्रेनों के रूट चेंज और कई ट्रेनों को किया गया रद्द Sahibganj News Aug 16, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज गंगा के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर बरियारपुर और रतनपुर के बीच रेलवे पुल संख्या-195 के गर्डर में बाढ़ के पानी के गिरने के खतरे को देखते हुए शनिवार, रविवार और आज भी साहिबगंज - भागलपुर - जमालपुर रेल खंडों पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।रविवार को भी भागलपुर और जमालपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप्प रहा था। इसके चलते रविवार को भागलपुर - दानापुर इंटरसिटी का संचालन भी रद्द कर दिया गया। भागलपुर - जमालपुर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ऑल अप डाउन, जमालपुर - साहिबगंज मेमू शनिवार से बंद है।जबकि भागलपुर से दिल्ली अप विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर से दादर जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का संचालन देवघर - जसीडीह होते हुए किया गया। इसी तरह डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, अजमेर शरीफ एक्सप्रेस और गांधीग्राम एक्सप्रेस जसीडीह, देवघर होते हुए भागलपुर पहुंचीं।इसके अलावा ब्रह्मपुत्र मेल समेत कई ट्रेनों के रूट बदलकर नवगछिया - कटिहार होते हुए संचालित किए जा रहे हैं। मालदा रेल मंडल ने एहतियात के तौर पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के रद्द होने से अप - डाउन में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है और कई ट्रेनों के डायवर्जन से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी टिकट बुकिंग भी संचालन शुरू होने तक रोक दी गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रद्द ट्रेनों की टिकट बुकिंग अब संचालन शुरू करने के आदेश के बाद ही की जाएगी। वहीं रविवार को ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए साहिबगंज स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर लोगों की भीड़ लगी रही। स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाया जा रहा है। पानी कम होने के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "ट्रेनों का परिचालन ठप्प : कई ट्रेनों के रूट चेंज और कई ट्रेनों को किया गया रद्द"
Post a Comment