CLOSE ADS
CLOSE ADS

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन


उपायुक्त, बोरियो विधायक एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया परिसंपत्ति का वितरण

Sahibganj News : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सोमवार को पोखरिया स्थित टाउन हॉल में बिरसा किसान के सम्मान में केसीसी एवं मुख्यमंत्री पशुधन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जहां राज्यस्तर पर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड सरकार द्वारा 27 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई। वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के  वासियों को आदिवासी दिवस की सुभकामनाएँ देते हुए संबोधित भी किया।

जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त, बोरियो विधायक, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता भी भेंट किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के कर कमलों से परिसंपत्ति का हुआ वितरण

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत उपायुक्त रामनिवास यादव, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद द्वारा परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

JSLPS एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सखी मंडल समूह की महिलाओं को किया गया लाभान्वित

ग्रामीण विकास विभाग एवं जेएसएलपीएस के अभिसरण से ज्योति आजीविका सखी मंडल समूह के 562 लाभुकों को 1 लाख रुपये प्रति के हिसाब से कैश क्रेडिट लिंकेज का लाभ दिया गया। सनत बड़ा आजीविका सखी मंडल समूह की 305 महिला लाभार्थियों को 15000 रुपए के हिसाब से 45.75 लाख रुपये का रिवाल्विंग फंड दिया गया।

जीवन दहाड़ सखी मंडल समूह के 353 लाभार्थियों को ₹25000 के हिसाब से 88.25 लाख रुपए का कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड दिया गया। साथ ही 06 महिलाओं को जॉब रिसोर्स पर्सन किट, 05 महिलाओं को आजीविका पशु सखी किट, 03 महिलाओं को आजीविका कृषक मित्र किट भी प्रदान किया गया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel