CLOSE ADS
CLOSE ADS

भारत बंद का दिखा असर : कहीं चली लाठियां तो कहीं रास्ते जाम


Sahibganj News : किसानों के आह्वाहन पर देश भर में आज 11 प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने मिलकर भारत बंद का समर्थन किया। इस निमित्त साहिबगंज जिला में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने घूम - घूम कर शहर को बंद करवाया।

The effect of Bharat Bandh was visible: Somewhere sticks were used and somewhere the roads were blocked.

कृषि कानून के खिलाफ मजदूर संगठनों के भारत बंद काे जिले के विभिन्न विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया था। सड़क पर उतर कर विपक्षी दल के कार्यकर्ता ने भारत बंद में सहभागी की। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच झड़पें भी हुई।

जेएमएम कार्यकर्ताओं द्वारा तीन पहाड़ - बोरियो मुख्य मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया था। मौके पर तीन पहाड़ थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कार्यकर्ताओं से आग्रह कर अतिआवश्यक वाहनों का आवागमन करवाया।

भारत बंद का दिखा असर : कहीं चली लाठियां तो कहीं रास्ते जाम

बता दें कि बंद को लेकर साहिबगंज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला में एक हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया था, दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान विधि - व्यवस्था संभालते दिखे।

भारत बंद के नाम पर उपद्रव करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर थी, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने थानेदारों को अपने-अपने इलाके में विशेष गश्‍त लगाने के निर्देश दिए थे।

इससे पूर्व जिले के अलग-अलग इलाकों में बंद की पूर्व संध्‍या यानी रविवार को मशान जुलूस निकाला गया था और विभिन्‍न दलों ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया था।


साहिबगंज  में भारत बंद को लेकर कांग्रेस, जेएमएम, भाकपा माले, राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआइ, टीएमसी के नेता एकजुट दिखे। जिले के लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के जिला अध्यक्षों का साफ तौर पर कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को जबरन किसानों पर थोपने की कोशिश की जा रही है, हम तमाम विपक्षी दल इसका विरोध करते हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

1 Response to "भारत बंद का दिखा असर : कहीं चली लाठियां तो कहीं रास्ते जाम"

  1. सिर्फ राजनीतिक पार्टी ही विरोध कर रहे है
    लगता है किसान कृषि कानून से सहमत हैं यँहा के किसान.

    ReplyDelete
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel