CLOSE ADS
CLOSE ADS

एक्सपोर्टर कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन, साहिबगंज होगा एक्सपोर्टर हब के रूप में विकसित


Sahibganj News : आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिले को एक्सपोर्टर हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से एक्सपोर्टर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।

Exporter Conclave organized, Sahibganj will be developed as Exporter Hub

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किए गए एक्सपोर्टर कॉन्क्लेव के उद्देश्य के विषय में बताया गया  कि साहिबगंज जिले से स्टोन चिप्स को एक्सपोर्ट आइटम के रूप में चयनित किया गया है तथा यहां लगभग 272 क्रशर यूनिट कार्यरत हैं।


साथ ही निर्यात संवर्धन के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा विभाग से संबंन्धित लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना आदि की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के तहत उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि एक्पोर्टर कॉन्क्लेव के माध्यम से निर्यातकों के उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल की गई है। जिले में उद्योगों को स्थापित करने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी।

एक्सपोर्टर कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन, साहिबगंज होगा एक्सपोर्टर हब के रूप में विकसित

उन्होंने कहा उद्योगों की स्थापना के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जाना जरूरी है। इसके लिए स्थानीय उत्पादों एवं उनकी संभावनाओं को तराशते हुए कार्य करने की जरूरत है,

साथ ही उन्होने कहा कि जिले में सभी औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन हर हर संभव मदद भी करेगा। इसी संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कृषि, औद्यानिकी, पशुपालन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं, इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक होना आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान संबंधित व्यापारियों से चर्चा करते हुए बताया गया कि साहिबगंज जिला से पूर्व से ही स्टोन चिप्स एक्सपोर्ट किया जाता रहा है, आने वाले दिनों में मल्टी मॉडल टर्मिनल पूर्ण रूप से शुरू हो जाए तो स्टोन चिप्स देश के अलग - अलग हिस्सों के साथ विदेशों में भी पैर बढ़ा सकता है।


इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में केले की खेती के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में एक्सपोर्टर बनने के लिए आवश्यक जानकारियां साझा की गई।

एक्सपोर्टर बनने के उपरांत राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली इंसेंटिव्स के विषय में जानकारी दी गई। क्षेत्रीय उद्योग को बढ़ावा और उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्रियों के विषय में चर्चा हुई एवं उपस्थित एक्सपोर्टर्स के साथ पैनल डिस्कशन भी किया गया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "एक्सपोर्टर कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन, साहिबगंज होगा एक्सपोर्टर हब के रूप में विकसित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel