CLOSE ADS
CLOSE ADS

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का DC ने किया औचक निरीक्षण


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को बोरियो प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओ एवं विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का DC ने किया औचक निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने विद्यालय का भ्रमण करते हुए परिसर में स्वच्छता, आवास, भोजन, विद्युत, जल आदि का जायजा लिया। इस बीच उपायुक्त ने स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं से अध्ययन, छात्रवृत्ति, भोजन व आवासीय व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।

औचक निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में हो रहे वर्गों का उन्होंने जायजा लिया तथा स्वयं छात्राओं की कक्षा भी ली। इस दैरान साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने भोजन कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां बनने वाले भोजन का निरीक्षण किया, साथ ही भोजन की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए स्वच्छ वातावरण में भोजन देने एवं भोजन आदि में हाइजीन मेंटेन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने विद्यालय परिसर को हमेशा साफ सुथरा रखने, खाना बनाने एवं खाना खाने की जगह पर नियमित रूप से साफ - सफाई कराते रहने और खाने-पीने की चीजों को ढक कर रखने जैसी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए,

साथ ही साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि स्कूल परिसर के आसपास कहीं भी गंदा पानी इकट्ठा ना हो कि उसमें रोग वाहक मच्छर या मक्खी पैदा हो सके। उन्होंने नियमित रूप से झाड़ - जंगलों की कटाई करते रहने के निर्देश जारी किए। इस क्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में संचालित किए जा रहे मलेरिया,

DC did surprise inspection of Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

कालाजार एवं एनेमिया की पहचान से संबंधित जाँच शिविर का उपायुक्त राम निवास यादव के द्वारा औचक निरिक्षण किया गया एवं उपायुक्त ने स्वयं अपनी मलेरिया एवं ऐनिमिया की जाँच भी कराई एवं सभी छात्राओ को जाँच के प्रति प्रोत्साहित किया।

इस क्रम में विद्यालय के सभी छात्राओ एवं सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओ को भी मलेरिया एवं ऐनिमिया जाँच के लिए निर्देशित किया। जाँच शिविर के कार्य से उपायुक्त संतुष्ट दिखे।

साथ ही साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने जाँच टीम को कालाजार एवं मलेरिया के रोगियों को चिन्हित करने के लिए समय-समय पर जांच अभियान चलाने और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।


लेकिन अपनी व्यस्तता के चलते साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ये नहीं देख पाए कि विद्यालय के पीछे और आसपास कितनी गंदगी फैली हुई है, विद्यालय में पठन - पाठन का अभाव है

और विद्यालय को रंग - रोगन की आवश्यकता है। अब देखना ये होगा कि उपायुक्त के निरीक्षण के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय  प्रबंधन द्वारा विद्यालय की दशा में कितना सुधार होगा?

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का DC ने किया औचक निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel