CLOSE ADS
CLOSE ADS

NH - 80 के जिन भूमि रैयतों को भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान जल्द होगा



The land ryots of NH-80 who have not been paid, will be paid soon

इस दैरान साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले के विभिन्न अंचलों में सड़क निर्माण एवं अन्य योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों द्वारा निर्माण की जाने वाली सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण किये गए रैयतों के शिकायतों के आधार पर सभी अंचलाधिकारियों को रैय्यतों के विवाद को प्रावधानों के अनुसार सुलझाने का निर्देश दिया।

इस बीच साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच -80 के तहत किए गए भू अर्जन की समीक्षा करते हुए भूमि अधिग्रहित किए गए थे उन रैय्यतों को मिलने वाली राशि की समीक्षा की एवं लाभुकों की संख्या की जानकारी लेते हुए बचे रैय्यतों के भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा उन्हें जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश भी दिया।

NH - 80 के जिन भूमि रैयतों को भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान जल्द होगा


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "NH - 80 के जिन भूमि रैयतों को भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान जल्द होगा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel