CLOSE ADS
CLOSE ADS

Breaking : साहिबगंज के बोरियो में कोयला लदी मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे


Sahibganj News : साहिबगंज जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बोरियो प्रखंड के तेलो गांव के बथानटोला के पास शनिवार - रविवार की मध्य रात्रि करीब दो बचे एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Breaking : साहिबगंज के बोरियो में कोयला लदी मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

जानकारी के अनुसार कोयला लोड मालगाड़ी पश्चिम बंगाल में फरक्का स्थित NTPC के प्लांट जा रही थी। साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के तेलो गांव बथानटोला के पास पटरी से उतर गई।


ज्ञात रहे कि ईसीएल के ललमटिया प्रोजेक्ट से NTPC के फरक्का और कहलगांव NTPC बिजली प्लांट में कोयले की आपूर्ति की जाती है। रविवार तड़के करीब दो बजे जोरदार आवाज के साथ तेलो गांव के पास पटरी से उतर गई।

रेल ट्रैक भी उखड़ गया है। इससे रेलवे और एनटीपीसी को करोडों का नुकसान हुआ है। इस लाइन से एनटीपीसी में कोयले की आपूर्ति ठप हो गई है। हादसा के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

7 coaches of coal-laden goods train derailed in Sahibganj Borio

घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व रेलवे और एनटीपीसी के बड़े अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। लाइन को क्लियर कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि एनटीपीसी को कोयले की आपूर्ति बहाल की जा सके।

इस रेल लाइन के बाधित होने की स्थिति में एनटीपीसी के फरक्का और कहलगांव पावर प्लांट में बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है। घटना स्थल पर आसपास के इलाके के सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा है।

इस लाइन से केवल कोयले की ही ढुलाई होती है। एनटीपीसी की यह लाइन है। करीब तीन साल पहले गोड्डा जिले की सीमा में भी इस प्रकार का हादसा हुआ था। हादसे के कई दिनों बाद तक कोयले की ढुलाई ठप रही थी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Breaking : साहिबगंज के बोरियो में कोयला लदी मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel