मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा कोविड वैक्सीन शिविर का सफल आयोजन संपन्न


Sahibganj News : साहिबगंज मारवाड़ी युवा मंच साहिबगंज शाखा के सदस्यों द्वारा सप्तम कोविड वैक्सीन को ले कर टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन श्रीअग्रवाल महेश्वरी खंडेलवाल पंचायत भवन में किया गया,

मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा कोविड वैक्सीन शिविर का सफल आयोजन संपन्न

जिसमें 18+ एवं 45+ के आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड और को-वैक्सीन की प्रथम और दूसरी डोज दी गई। मंच के सचिव मोहित बेगराजका ने बताया कि आज के इस सफल शिविर में कुल 130 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया तथा


जबकि कोविशिल्ड की कुल 100 डोज दी गई, जिसमे 18+ की प्रथम डोज 9 लोगों को, दूसरा डोज 77 लोगों को और 45+ की प्रथम डोज 4 लोगो को, दूसरा डोज 7 लोगों को और 60+ वाले की प्रथम डोज 3 लोगो को  दिया गया।

मंच का उद्देश्य है कि कोरोना से लड़ाई में अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन दिया जाए। इस शिविर में सदर अस्पताल के प्रशिक्षित नर्स रीता कुमारी के द्वारा सभी लाभुकों को वैक्सीन दी गई, रजिस्ट्रेशन गौरी कुमारी के द्वारा किया गया।

CBl team reached Sahibganj in Roopa Tirkey death case, case will be hand over

सहिया निभा कुमारी और बेला कुमारी ने रजिस्टर इंट्री करने में सहयोग किया। वहीं मंच की अध्यक्ष सुनीता चिरानिया, सचिव मोहित बेगराजका, कार्यक्रम संयोजक चेतन मोदी,

वैभव विनय, पिंकी तमाकुवाला, गोकुल ,संगीता शर्मा, ज्योति नारसरिया, शैलजा भरतिया, श्वेता चौधरी, सरिता पोद्दार, सीमा शर्मा ने शिविर में विशेष सहयोग दिया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा कोविड वैक्सीन शिविर का सफल आयोजन संपन्न"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel