कुपोषण छोड़ पोषण की ओर - थामें स्थानीय भोजन की डोर


Sahibganj News : कुपोषण की चुनौतियों से निबटने व लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से देश भर में 30 सितंबर तक पोषण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत साहिबगंज जिला में भी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है।

कुपोषण छोड़ पोषण की ओर - थामें स्थानीय भोजन की डोर

ज्ञात हो कि "कुपोषण छोड़ पोषण की ओर - थामें स्थानीय भोजन की डोर" थीम पर इस वर्ष पोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्थानीय स्तर पर फल व सब्जियों के माध्यम से पोषण को बढ़ावा देने पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


महिलाओं एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा महिलाओं को पोषण से संबंधित सूत्र बताए गए। तालझारी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का निर्माण एवं वृक्षारोपण भी किया गया। पोषण माह अभियान को सफल बनाने के लिए कई स्तर पर गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

इस क्रम में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के साथ जिला और प्रखंड स्तर पर पोषण संबंधी संदेशों का प्रचार - प्रसार, जीविका, एसएचजी समूह के माध्यम से स्वच्छ गांव समृद्ध गांव सहित स्थानीय भोजन पोषण संबंधी विषयों पर चर्चा, पोषण वाटिका को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

From malnutrition to nutrition - hold the thread of local food

15 सितंबर तक वृद्धि निगरानी के तहत सभी छह वर्ष तक के बच्चों का वजन कर कुपोषण की जानकारी ली जा रही है। साथ ही साथ पोषण परामर्श डेस्क की स्थापना भी किया जा रही है। वही दूसरे चरण में पोषण कक्षा का संचालन (पोषण एवं स्वच्छता संबंधित), योगा एवं आयुष से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "कुपोषण छोड़ पोषण की ओर - थामें स्थानीय भोजन की डोर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel