CLOSE ADS
CLOSE ADS

NSS दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, क्विज प्रतियोगिता में अमन कुमार होली मारी बाजी


Sahibganj News : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 साहिबगंज महाविद्यालय के द्वारा एनएसएस दिवस पर एक दिवसीय विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ - साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

NSS दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, क्विज प्रतियोगिता में अमन कुमार होली मारी बाजी

क्विज प्रतियोगिता में अंतिम राउंड के लिए 6 समूह का चुनाव किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान अमन कुमार होली, आदित्य रूद्र, मनीष कुमार के संयुक्त टीम ने किया। इसके पश्चात द्वितीय स्थान कनक झा, अंजली कुमारी तथा विष्णु प्रिया की संयुक्त टीम ने किया।

जबकि सामूहिक गीत के लिए दीक्षा रानी, आंचल झा, काजल कुमारी, मेघा रानी का चयन हुआ। क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर बीएड विभाग के शिक्षक प्रोफेसर नितिन कुमार घोष तथा अंग्रेजी विभाग के मिथिलेश कुमार रहे।

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि आज पूरा देश 52 वां एनएसएस दिवस मना रहा है, एनएसएस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश के लिए भावी पीढ़ी के रूप में नेतृत्व कौशल सिखाना तथा एक विकसित समाज के निर्माण में भूमिका निभाने के लिए तैयार करना है।

Various competitions organized on NSS Day, Aman Kumar Holi won the quiz competition

एनएसएस की स्थापना महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में 24 सितंबर को की गई थी। कोरोनावायरस के महामारी  के दौरान देश के विभिन्न एनएसएस इकाइयों ने जिला प्रशासन एवं नागरिकों के साथ मिलकर कोरोना के रक्षा एवं सरकारी तंत्रो के साथ मिलकर सामाजिक समन्वय का काम किया।

साहिबगंज महाविद्यालय सक्रिय एनएसएस स्वयंसेवक अमन कुमार होली ने बताया कि एनएसएस का उद्देश्य "नॉट मी बट यू" है। एन एस एस स्वयंसेवक शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी निरंतर भाग लेता है,

एक एन एस स्वयंसेवक के तौर पर हमारा उद्देश्य समाज को  चाहे टीकाकरण हो या जरूरतमंदों तक भोजन व मदद पहुंचाना, रक्तदान हो या पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण हो या बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ आंदोलन, सभी क्षेत्रों में एनएसएस का योगदान सराहनीय रहा है।

नमिता कुमारी ने बताया कि NSS के द्वारा युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है एवं सामाजिक दायित्व के लिए जागरूक किया जाता है। वहीं कनक झा ने बताया कि NSS ने महामारी के दौरान बहुत सारे सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया,


जिनमें रक्तदान, वृक्षारोपण, निर्धन छात्रों को निशुल्क शिक्षा, मतदाता जागरूकता, आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान दर्जनों की संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

जिनमें अमन कुमार होली, खुशी लाल पंडित, कुमार दिपांशु, अभिदीप्स प्रशांत, विष्णु प्रिया, अंजली शर्मा, अंजली कुमारी, दीक्षा रानी, काजल कुमारी, कनक यादव, आदित्य रूद्र, मनीष कुमार, मेघा रानी आदि मौजूद थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "NSS दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, क्विज प्रतियोगिता में अमन कुमार होली मारी बाजी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel