झारखंड : प्रेमी के संग मिलकर महिला ने रच दी अपने ही पति को मारने की साजिश


Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग जिले में महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रचने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार झारखंड के हजारीबाग जिले में तैनात रेंजर संजय सिन्हा की हत्या के लिए पत्नी राखी सिन्हा ने प्रेमी के साथ मिलकर अपराधियों को पांच लाख की सुपारी दी थी.

प्रेमी के संग मिलकर महिला ने  रच दी अपने ही पति को मरने की साजिश

हत्यारों को एडवांस के तौर पर उसने 94 हजार रुपये भी दिए थे. शर्त यह थी कि हत्या प्राकृतिक मौत जैसी हो. हालांकि अपराधी घटना को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने महिला के प्रेमी समेत साजिश में शामिल तीनों आरोपितों को दबोच लिया.

पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को योजना के बारे में बताया. एसपी कार्तिक एस ने मीडिया को बताया कि रेंजर संजय सिन्हा वर्तमान में बिहार के गया में पत्नी के साथ किराये के मकान में रहते हैं. उनकी हत्या की साजिश की भनक मिलते ही पुलिस अलर्ट थी.

सूचना थी कि अपराधी हजारीबाग से गया जानेवाले हैं. जैसे ही तीनों आरोपित किराये के वाहन से हत्या के लिए गया जाने के लिए निकले, पुलिस ने हजारीबाग के इचाक मोड़ के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनमें नवीन राणा, इनदाद हुसैन और मो. नोमान शामिल हैं.

तीनों अपराधी हुटपा मेरु गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ में नवीन राणा ने बताया कि रेंजर की 40 वर्षीय पत्नी राखी सिन्हा से पहले उसकी दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने छह दिसंबर को रेंजर संजय सिन्हा की हत्या करने की योजना बनाई थी.

राखी सिन्हा ने उसे बताया था कि घर का मालिक नहीं रहेगा. मैं रात में दरवाजा खुला छोड़ दूंगी. चुपके से अंदर आकर गला दबा कर हत्या कर देना. वह चाहती थी कि घटना को इस तरह अंजाम दिया जाए कि उसके पति की मौत स्वाभाविक लगे. 

तीनों के पास से करीब तीन हजार रुपये नकद और मोबाइल बरामद हुआ है. हालांकि, एसपी ने यह नहीं बताया कि उन्हें सूचना किसने दी थी. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "झारखंड : प्रेमी के संग मिलकर महिला ने रच दी अपने ही पति को मारने की साजिश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel