राजमहल में चार करोड़ एकसठ लाख पचासी हज़ार पाँच सौ की लागत से बनेगा भव्य आउटडोर स्टेडियम
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए एक सुखद खबर सामने आईं है। इसके बारे में राजमहल विधान सभा के विधायक अनंत ओझा ने बताया कि राजमहल में एक भव्य आउट डोर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।
विधायक ने बताया कि साहिबगंज जिला के राजमहल प्रखंड में चार करोड़ एकसठ लाख पचासी हजार पांच सौ की लागत से भव्य आउट डोर स्टेडियम का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं की लंबित मांग को पूरा करते हुए शीघ्र ही स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा।
यहां एक बेहतर स्टेडियम निर्माण की अति आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में वर्ष 2018 में इस स्टेडियम के निर्माण हेतु 3 करोड़ 83 लाख की लागत से निर्माण की स्वीकृति मिली थी। इस कार्य के लिए जिला स्तर से ही निविदा प्रकाशित कर कार्यादेश झारखंड सरकार के युवा कार्य विभाग से मिला था।
परंतु विभागीय दांवपेंच में यह योजना फंसी रही। पुनः विधानसभा समिति के माध्यम से विधायक द्वारा की गई लगातार पहल के बाद युवा कार्य विभाग ने सोमवार को युवा कार्य विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ कौशल की उपस्थिति में खेल कूद विभाग द्वारा आऊटडोर स्टेडियम की पुरानी योजना की संशोधित दर की जानकारी दी।
विभाग ने स्वीकार किया की पूर्व के प्रस्तावित तीन करोड़ तेरासी लाख को अब नए संशोधित दर पर स्टेडियम का निर्माण चार करोड़ इकसठ लाख की लागत से भवन निर्माण निगम के माध्यम से कराई जाएगी।
सरकार द्वारा घोषित यह स्टेडियम इस क्षेत्र के लोगों खासकर युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में आगे ले जाने के तहत यह एक नायाब तोहफा साबित होगा। स्टेडियम बन जाने के बाद यहां खेल आयोजन, विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेगी, जिससे युवा पीढ़ी अपने पसंदीदा खेलों के तरफ ध्यान दे पाएंगे।
ज्ञात रहे कि विधायक अनंत ओझा द्वारा पूर्ववर्ती राज्य सरकार के समय से ही लगातार स्टेडियम की मांग की जाती रही है। जिसकी स्वीकृति प्रदान 2018 में राजमहल में आउटडोर स्टेडियम निर्माण हेतु खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के आदेश आलोक में
29-03-18 को 3 करोड़ तिरासी लाख नम्बे हजार की लागत से प्रसासनिक स्वीकृति प्रदान कर विभागीय आवंटन का आदेश दिनांक 29-03-2018 आवंटनादेश दिनांक-29.03.18 द्वारा प्रथम किस्त के रूप में (एक करोड पाँच लाख) उपायुक्त. साहिबगंज को आवंटित की गई थी।
यह योजना उपायुक्त, साहिबगंज के माध्यम से कार्यान्वित किया जाना प्रावधानित था। परन्तु योजना का कार्यान्वयन प्रारंभ नहीं हो पाया तथा उपायुक्त द्वारा यह कार्य झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, राँची से कराये जाने के अनुरोध के आलोक में विभागीय प्रसांगिक पत्रों द्वारा यह कार्य कराने हेतु
झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, राँची को प्राधिकृत करते हुए इस योजना हेतु आवंटित राशि (एक करोड़ पाँच लाख) उपायुक्त, साहिबगंज से प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया था। इसके अलोक में कार्यपालक अभियंता,
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल साहिबगंज के द्वारा बैंक डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से (एक करोड़
पाँच लाख) झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची को उपलबध कराई गई थी। वस्तुस्थिति में झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, राँची
पाँच लाख) झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची को उपलबध कराई गई थी। वस्तुस्थिति में झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, राँची
दिनांक-24.03.21 द्वारा राजमहल से आउटडोर स्टेडियम हेतु नये सिरे से नये अनुसूचित दर पर चार करोड़ एकसठ लाख पचासी हजार पाँच सौ) रूपये का प्राक्कलन तैयार कर इस पर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अनुरोध किया था। अंततः साहिबगंज जिलान्तर्गत राजमहल में आउटडोर स्टेडियम निर्माण हेतु (चार करोड़ एकसठ लाख पचासी हजार पाँच सौ) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राजमहल में चार करोड़ एकसठ लाख पचासी हज़ार पाँच सौ की लागत से बनेगा भव्य आउटडोर स्टेडियम"
Post a Comment