CLOSE ADS
CLOSE ADS

लगातार रक्तापूर्ति में जुटी साहिबगंज ब्लड डोनेशन हेल्पिंग हैंड्स की टीम


Sahibganj News : सदर अस्पताल साहिबगंज के ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन मो.अजहर ने ब्लड डोनेशन हेल्पिंग हैंड्स से सम्पर्क कर 2 मरीज़ों की जानकारी दी जिन्हें रक्त की आवश्यकता थी।

लगातार रक्तापूर्ति में जुटी साहिबगंज ब्लड डोनेशन हेल्पिंग हैंड्स की टीम

उन दो मरीज़ों में से एक डिलीवरी मरीज चंपा देवी थी, जिनकी रक्तापूर्ति रक्तदाता रुद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गई तथा दूसरी मरीज़ अनुराधा देवी थी, जिनकी रक्तापूर्ति रक्तदाता राहुल कुमार सिंह के द्वारा की गई।

इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।

वहीं सदर अस्पताल ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन मो. अजहर ने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक हैं,

Sahibganj Blood Donation Helping Hands team engaged in continuous blood supply

जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर नया जीवनदान दें।

जबकि रक्तदाता रुद्र प्रताप सिंह और राहुल कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई और दान दुनिया में नहीं है। मानवता के नाते हमें ऐसे मरीजों की जान बचाने में सहायक की भूमिका निभाते रहना चाहिए।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "लगातार रक्तापूर्ति में जुटी साहिबगंज ब्लड डोनेशन हेल्पिंग हैंड्स की टीम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel