CLOSE ADS
CLOSE ADS

हलवाई समाज ने किया अपने कुलदेवता बाबा गणिनाथ का पूजन


Sahibganj News : शनिवार को साहिबगंज नगर के हलवाई समाज ने अपने कुलदेवता बाबा गणिनाथ का पूजन किया। इस अवसर पर हलवाई समाज के संरक्षक भगवान साह, अध्यक्ष किशोरी प्रसाद गुप्ता उर्फ पुतुल साह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार,

हलवाई समाज ने किया अपने कुलदेवता बाबा गणिनाथ का पूजन

सचिव संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. सच्चिदानंद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। पुरोहित की भूमिका दीनानाथ गुप्ता ने निभाया। हलवाई समाज के गणमान्य परिवारों ने स्थानीय बंगाली टोला स्थित पुराना अस्पताल परिसर के आवासीय खंड में कार्यक्रम को संपन्न किया।


वयोवृद्ध संरक्षक भगवान शाह ने बताया कि बाबा गणिनाथ की उत्पत्ति भगवान शिव ने माता पार्वती के अनुरोध पर अक्षत से किया था। अतः बाबा गणिनाथ भगवान शिव के दत्तक पुत्र हैं, जिसकी चर्चा शिव पुराण में की गई है।

बाबा गणिनाथ भगवान शिव के भोजन भंडारे की व्यवस्था संभालते थे। भगवान शिव के गण में देवी-देवता, दैत्य-राक्षस, भूत-प्रेत, सर्प एवं विविध प्रकार के जीव जंतु सम्मिलित थे। ऐसे विविधतापूर्ण गण के लिए भोजन व्यवस्था कोई आसान कार्य नहीं था।

The confectioner's society worshiped its deity Baba Ganinath

परंतु बाबा गणिनाथ ने सब कुछ सफलतापूर्वक संभाल लिया था तथा किसी को कभी कोई कमी नहीं होने दी। आज उनके वंशज ही हलवाई कहलाते हैं। आज भी लोग भोजन भंडारे की व्यवस्था हलवाई के हाथों सौंप कर निश्चिंत हो जाते हैं।

कार्यक्रम की सफलता में मिलन साह, अशोक साह, सुनील कुमार गुप्ता, दिलीप साह, कौशल कुमार गुप्ता, शारदा कुमारी, किरण देवी, पूर्णिमा गुप्ता, स्वर्णिम भारती, अनुपम भारती ने प्रमुख भूमिका निभाया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "हलवाई समाज ने किया अपने कुलदेवता बाबा गणिनाथ का पूजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel