CLOSE ADS
CLOSE ADS

TB हारेगा देश जीतेगा : 20 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा TB मरीजों की पहचान अभियान


Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में संबंधित प्रखंडों के चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीयों के साथ कोविड टीकाकारण,

TB हारेगा देश जीतेगा : 20 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा TB मरीजों की पहचान अभियान

वृहत पैमाने पर सैंपल जांच, नियमित टीकाकरण एवं सवास्थ्य संबंधित कार्यो के क्रियान्वयन हेतु डिस्ट्रिक्ट टास्क फ़ोर्स की बैठक उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें,

इसी संबंध में बताया गया कि प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करते हुए माइक्रो प्लान बनाया गया है। साथ ही वैक्सीनेटर का प्रशिक्षण एवं घर-घर जाकर दवा पिलाई जाने के संबंध में भी प्रशिक्षण कराया गया है।

TB patients' identification campaign will run from September 20 to October 25

जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने वैसे प्रखंड जो माइक्रो प्लान उपलब्ध नहीं करा पाए हैं, उन्हें तत्काल माइक्रोप्लान उपलब्ध कराते हुए पल्स पोलियो अभियान की सफलता से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।

रूटीन इम्यूनाइजेशन की समीक्षा

बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने प्रखंडवार रूटीन इम्यूनाइजेशन के लिए चलाए जाने वाले सेशन की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने सभी एमओआईसी से नियमित टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाते रहने एवं कोई भी सेशन को न छोड़ते हुए सभी बच्चों को आवश्यक टीकाकरण करने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी संबंधित सी.एच.सी, एच.एस. सी. एवं अन्य अस्पतालों में कर्मियों की मॉनिटरिंग करें।

कोविड-19 की समीक्षा

इस दौरान कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु जिले में चलाए जा रहे सैंपल टेस्ट एवं सैंपल कलेक्शन से संबंधित समीक्षा की। जहां उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारीयों को टेस्टिंग की गति को बढ़ाए रखने,

रेलवे स्टेशन तथा अन्य जिलों या राज्य से मिलने वाले चेक नाका में टेस्टिंग करने, आरटीपीसीआर हेतु अधिक से अधिक सैंपल कलेक्ट कर जिले को भेजने का निर्देश दिया।


वहीं उन्होंने सभी एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक टीकाकरण करने तथा प्रथम डोज़ के बाद दूसरे डोज़ का समय हो जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें टीका लगवाने सुदूरवर्ती इलाकों में लोगों को प्रेरित करते रहने का निर्देश दिया।

20 सितंबर से 25 अक्टूबर तक टी.बी.मरीजों की पहचान अभियान

बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में टी.बी.मरीजों को चिन्हित करने एवं इसके फैलाव से बचाव हेतु टी.बी. मरीज खोज अभियान ज़िले में 20 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

इसी संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे करते हुए टी.बी. के एक्टिव मरीजों की पहचान की जाएगी, इसके लिए माइक्रो प्लान बनाते हुए टीम गठित की गई है, जो जिले की लगभग आधी आबादी का टी.बी. की जांच करेंगे।


इस क्रम में बताया गया कि अभियान के तहत एक्सरे टेस्ट एवं ट्रू नेट टेस्ट के जरिए टीवी मरीजों की पहचान की जाएगी एवं उन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

इसी बाबत उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को ट्रूनेट मशीन से टी.बी. की जांच कराने, लैब टेक्नीशियन से जांच कार्य कराते रहने तथा अन्य आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

कालाजार को समाप्त करने हेतु आईआरएस छिड़काव कार्य की समीक्षा

इसी क्रम में जिले में हो रहे कालाजार को खत्म करने हेतु चलाए जा रहे आईआरएस छिड़काव से संबंधित समीक्षा भी की गई। जिसमें पाया गया कि विभिन्न प्रखंडों में आईआरएस का छिड़काव किया जा रहा है,

परंतु अभी भी माइक्रो प्लान पर सही अमल ना हो पाने के कारण कई ग्रामीण अपने घरों में छिड़काव कार्य नहीं करा रहे हैं। दूरदराज के इलाकों में बिना पूर्ण रूप से छिड़काव किए ही वैसे घरों को पूर्ण छिड़काव वाले मानकों की पंक्ति में रखा गया है।


उपायुक्त ने कालाजार समाप्त करने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमआईसी को संबंधित क्षेत्रों में आईआरएस छिड़काव की सही मॉनिटरिंग करने

तथा वैसे गांव जहां लोगों ने घरों में छिड़काव होने नहीं दिया है, वहां ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों आदि की सहायता से लोगों को प्रेरित करते हुए पुनः छिड़काव कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "TB हारेगा देश जीतेगा : 20 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा TB मरीजों की पहचान अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel