CLOSE ADS
CLOSE ADS

Teacher's Day के अवसर पर District Level Award Ceremony का आयोजन


Sahibganj News : सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र मे

Teacher's Day के अवसर पर District Level Award Ceremony का आयोजन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


तत्पश्चात मुख्य अतिथियों एवं प्राचार्य नवोदय विद्यालय तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और जवाहर नवोदय विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने इस उपलक्ष्य में स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया।


इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त रामनिवास यादव को नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पदाधिकारी को शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रचार्य का सम्बोधन

सम्मान समारोह के अवसर पर नवोदय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं समेत सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने नवोदय विद्यालय में प्रतिदिन की दिनचर्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि उनके विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।


उन्होंने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके अनुभव साझा करने से बच्चों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार होगा एवं बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।

उपायुक्त का संबोधन

कार्यक्रम के अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को मानव मूल्यों से अवगत कराया जाता है जो उनके आचार - व्यवहार एवं जीवन शैली के लिए बेहद आवश्यक हैं।

उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण वर्ष नवोदय विद्यालय में बिताए हैं, जिससे उनका न केवल शैक्षणिक विकास हुआ बल्कि उन्होंने अपने मूल्यों को भी जाना।


उन्होंने बताया कि अनुशासन, आदर्श, सम्मान एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर ही वह सफल हो सके हैं, जिनका श्रेय उनके शिक्षकों को जाता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व की वर्षों से ही हम पौराणिक कथाओं के माध्यम से एवं इतिहास के माध्यम से पढ़ते आ रहे हैं कि गुरु एवं शिष्य का संबंध कितना महत्वपूर्ण रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में वर्ग के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार होता था, परंतु आज के समय में सभी वर्गों को शिक्षा का अधिकार है यह ना सिर्फ माननीय विकास की दृष्टि से बेहतर हुआ है, बल्कि यह कई अवधारणाओं से मुक्त होते हुए एक सुदृढ़ समाज की स्थापना में सहायक रहा है।


उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों के आदर्शों के जरिए कई शिष्य सफल रहे हैं। इसलिए आवश्यक है कि शिक्षक एवं शिष्य अपने मूल्यों को समझते हुए समाज हित में अपना योगदान दें।

अनुमंडल पदाधिकारी का सम्बोधन

अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने उपस्थित छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 4000 वर्षों से गुरु एवं शिष्य का रिश्ता अटूट रहा है, परंतु आज हमें गुरु एवं शिष्य के बीच संबंधों का पुनः विश्लेषण करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को गौरव था कि उनकी जन्म दिवस के दिन शिक्षक दिवस मनाया गया एवं आगे चलकर भारत से सीख लेते हुए पूरे विश्व में 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत भारत से ही हुई।


उन्होंने छात्रों के जीवन पर अध्यापक के प्रभावों के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि एक सफल इंसान होने के पीछे हमेशा एक गुरु का हाथ होता है, इसलिए गुरु का सम्मान सर्वोपरि है।

पुलिस अधीक्षक का अनुभव

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी छात्र - छात्राओं और उपस्थित पदाधिकारीगणों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं शिक्षकों के अतुल्य प्रयास से शिष्यों को सफलता के नए आयाम तक पहुंचाने के विषय संबंधित अनुभव बताए।

शिक्षकों ने अपने अनुभव किये साझा

सम्मान कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों ने अपने - अपने अनुभव साझा किए, जिसमें मध्य विद्यालय कुसमा बरहेट के शिक्षक मोतीलाल पंडित ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि बरहेट स्कूल में जब उन्होंने पद ग्रहण किया था,

तब से लेकर आज के दिन तक उन्होंने विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए अनेकों प्रयास किए हैं। जिसका नतीजा है कि अब उनके विद्यालय से छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए क्वालीफाई करते हैं, जिसे देखकर अन्य विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगी है।


उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनुशासन एवं मानव मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए आज भी शैक्षणिक व्यवस्थाएं चलाई जा रही है तथा उन्हें अपने शिक्षक होने पर गर्व है। इस दौरान उच्च विद्यालय सकरी गली के आजाद कलीम ने भी अपने

अनुभव साझा करते हुए बताया कि शुरुआती दिनों के उनके प्रयासों एवं जुझारूपन से उन्होंने किस प्रकार स्कूल के शिक्षण कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सफल विद्यार्थी दिए हैं तथा आज भी शिक्षण कार्य चलाते हुए उन्हें गौरव का अनुभव होता है।

इन सेवारत शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानि

  • विनोद कुमार साह, आदर्श मध्य विद्यालय बरहेट को शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उत्कृष्ट कार्य हेतु इन्हें ₹10000 का चेक भी प्रदान किया गया।
  • मोतीलाल पंडित, मध्य विद्यालय कुसमा बरहेट को शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य हेतु इन्हें ₹10000 का चेक भी प्रदान किया गया।
  • विजय कुमार राणा, बीडी उच्च विद्यालय सकरीगली को शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य हेतु इन्हें ₹15000 का चेक भी प्रदान किया गया।
  • आजाद कलीम, बीडी उच्च विद्यालय सकरीगली को शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उत्कृष्ट कार्य हेतु इन्हें ₹15000 का चेक भी प्रदान किया गया।


इन सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 03 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं एक कार्यरत शिक्षक सम्मानित हुए जिसमें

  • डॉ. मृदुला सिन्हा, मनोविज्ञान पूर्व अध्यक्ष व पूर्व प्रभारी प्राचार्य
  • डॉ. वकील पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष रसायन विज्ञान
  • डॉ. सफीक अहमद, पूर्व अध्यक्ष भौतिक विभाग
  • डॉ. रणजीत कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक भूविज्ञान विभाग साहिबगंज शामिल रहे।


इन सभी को शिक्षा के क्षेत्र में खास कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वैसे शिक्षक एवं छात्रों का सम्मान किया गया जो पठन-पाठन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे सामाजिक सरोकार,


पर्यावरण, स्वच्छता, प्राकृतिक आपदा, रक्तदान में अहम भूमिका निभाने वाले छात्रों को और प्रेरणा देकर प्रेरित करने वाले राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान के लिए प्रयास करने वाले शिक्षकों को शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मनित होने वाले शिक्षकों ने उपायुक्त व जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का आभार जताया एवं कहा कि जिन्दगी का सबसे बड़ा धन शिक्षकों का सम्मान होता है।

सम्मान समारोह के उपलक्ष में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश झा ने कहा कि जिले में पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था तथा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन सरकारी कार्यालय आदि में किया जाता रहा है,


परंतु उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशन पर इस वर्ष यह कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया है। जिसके माध्यम से सेवारत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जा रहा है। यह शिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए बेहद आवश्यक है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Teacher's Day के अवसर पर District Level Award Ceremony का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel