CLOSE ADS
CLOSE ADS

विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर 'रेबीज मुक्त भारत' बनाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक


Sahibganj News : आज विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई - 4 के द्वारा रेबीज मुक्त भारत बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। विश्व रैबीज दिवस प्रतिवर्ष 28 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

On the occasion of World Rabies Day, people were made aware to make a 'rabies free India'

यह दिन मनुष्यों और जानवरों पर रेबीज के प्रभाव के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए, बीमारी की रोकथाम और रेबीज को नियंत्रित करने के प्रयासों के बारे में जानकारी और सलाह प्रदान करने के लिए मनाया जाता है।


हमें रेबीज मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए, लोगों को रेबीज से होने वाले खतरों के बारे में अवगत कराना चाहिए। डॉ. रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवा राज्य देश का पहला राज्य है जो रेबीज से मुक्त हो चुका है और अब हमें ना केवल गोवा बल्कि पूरे देश से रेबीज को मिटाना है।

वहीं मौके पर एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक खुशीलाल पंडित ने रेबीज के लक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रेबीज बीमारी में हमें पानी से डर लगने लगता है और भी इसके बहुत सारे लक्षण हैं। यह सामान्यता पशुओं की बीमारी है जोकि पशु के द्वारा हम मनुष्यों में भी फैल रही है,

विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर 'रेबीज मुक्त भारत' बनाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

इसलिए हमें सावधानी बरतने की जरूरत है और पूरे देश को रेबीज मुक्त बनाने में सहयोग देने की जरूरत है
। साथ ही साथ डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने छात्रों के बीच आगामी गांधी जयंती के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

जिसमें क्विज, भाषण, निबंध-लेखन पेंटिंग एवं गीत - संगीत आदि का आयोजन किया जाएगा। पेंटिंग का थीम सत्य- अहिंसा, क्विज का थीम गांधी जी का जीवन चिंतन और आंदोलन, जबकि भाषण का थीम 21वीं शताब्दी में गांधीजी के शिक्षा संबंधी विचारों की प्रासंगिकता और निबंध

का थीम साधन और साध्य में गांधीजी का विचार दिया गया था। चयनित प्रतिभागी को 1 अक्टूबर 2021 को विश्वविद्यालय स्तर पर साहिबगंज महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।


इस अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह एवं एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में खुशीलाल पंडित, चंदन कुमार, नीरज कुमार, साफिया परवीन, रीना हांसदा, प्रीति मुर्मू, पप्पू मुर्मू, बाजल टुडू, प्रोमिला माल्टो, पीयूष बास्की आदि दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर 'रेबीज मुक्त भारत' बनाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel