CLOSE ADS
CLOSE ADS

फूड पॉइज़निंग से हुई तीन मौत को लेकर बुलेट से बास्को पहाड़ पहुंचे सहिबगंज डीसी


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बास्को पहाड़ में डायरिया के कारण तीन लोगों की मौत के पश्चात जिला प्रशासन सचेत हो गया है एवं पहाड़ पर स्थित सभी घरों में तत्काल आवश्यक सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।

Sahibganj DC reached Basco mountain with bullet for three deaths due to food poisoning

भारी बारिश एवं खराब रास्ते के बीच उपायुक्त रामनिवास यादव बास्को पहाड़ में पीड़ित परिवार से मिलने एवं ग्रामीणों की सुध लेने बाइक के माध्यम से पहाड़ पर पहुंचे।


इस बीच उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बास्को पहाड़ पर स्थित सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं उनकी हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर है, ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ - साथ सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल मुहैया कराई जाएंगी।

फूड पॉइज़निंग से हुई तीन मौत को लेकर बुलेट से बास्को पहाड़ पहुंचे सहिबगंज डीसी

उन्होंने कहा कि जो भी लोग डायरिया की चपेट में आए हैं, उन्हें फिलहाल दवाई उपलब्ध करा दी गई है एवं हालत में सुधार ना आने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने हेतु कार्यवाही की जाएगी।

मृतकों के परिजनों से मिले उपायुक्त

डायरिया से हुए मृतकों के परिजनों से मिलते हुए उपायुक्त ने उनके परिजनों को ढाढस बंधाया एवं कहा कि पूरा जिला दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है। सरकार द्वारा मृतक परिवार के परिजनों को जो भी सहायता राशि मिलेगी उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा।

उपायुक्त के साथ-साथ ट्रैक्टर के माध्यम से सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार एवं एमओआईसी डॉ. रंजन भी मौके पर पहुंचे। ज्ञात हो कि 10 घरों के इस पहाड़िया गांव में 3 लोग डायरिया की चपेट में है।


इस संदर्भ में उपायुक्त ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त पहाड़ पर पहुंची है एवं वहां उन्हें दवाई एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा डायरिया के कारण का पता लगाया जा रहा है एवं सभी ग्रामीणों की जांच की जा रही है।

इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा बास्को पहाड़ ग्राम में सूखा राशन, आवश्यक दवाएं आदि भी उपलब्ध कराई गई है। वहां ग्रामीणों से मिलने के पश्चात उपायुक्त द्वारा पथरे पहाड़ एवं पकड़िया पहाड़ का भ्रमण किया,

जहां उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत की एवं उनकी समस्याएं सुनी, इस बीच ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्होंने सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

मौके पर उपायुक्त बच्चों से मिले एवं उनको चॉकलेट बिस्किट इत्यादि दिया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने जल मीनार की जांच की जहां उन्होंने पानी की गुणवत्ता आदि देखते हुए ग्रामीणों से बातचीत की।


उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सरकारी सुविधा का लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जो ग्रामीण कृषि, पशुपालन या अन्य योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें जिला प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जाएगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "फूड पॉइज़निंग से हुई तीन मौत को लेकर बुलेट से बास्को पहाड़ पहुंचे सहिबगंज डीसी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel