CLOSE ADS
CLOSE ADS

देश, धर्म और समाज की रक्षा के लिए मां शक्ति की भाव भक्ति और श्रद्धा से उपासना करें


Sahibganj News : देश, धर्म और समाज की रक्षा के लिए मां शक्ति की भाव - भक्ति - श्रद्धा से उपासना कर बल और शक्ति की प्राप्ति की जाती है।

To protect the country, religion and society, worship Mother Shakti with devotion and reverence.

हिन्दू धर्म रक्षा मंच के महासचिव बजरंगी महतो ने नवरात्रि पर्व पर घटस्थापना के अवसर पर उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना अध्यात्म, शारीरिक बल, अर्थबल प्राप्त किए देश की रक्षा करना असंभव है।


महासचिव बजरंगी महतो ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी महान सफलताएं और विजयश्री मां शक्ति की आराधना करके ही प्राप्त हुई है। भगवान राम, कृष्ण या जो सार्वभौम सम्राट थे सभी ने बड़े-बड़े साम्राज्य मां दुर्गा और लक्ष्मी की आराधना कर प्राप्त किए थे।

नियम और संयम पूर्वक यदि नवरात्रि में सच्चे ह्दय से मां की भक्ति की जाए तो अभिष्ठ सिद्धि प्राप्त हो सकती है। बता दें कि साहिबगंज जिला में मां दुर्गा की स्थापना के साथ ही नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हो गया है। अंचल में देर रात मां भवानी की भव्य मूर्तियों को ढोल, नगाड़ों, बाजों के साथ पंडाल स्थलों पर ले जाया गया।

देश, धर्म और समाज की रक्षा के लिए मां शक्ति की भाव भक्ति और श्रद्धा से उपासना करें

हिन्दू धर्म रक्षा मंच के बजरंगी महतो ने कहा कि समय, काल, परिस्थितियों की मांग है कि धर्म और आस्था के साथ सावधानी पूर्वक सभी त्यौहार मनाएं जाएं। ऐसा कोई कृत्य न किया जाए,

जिसके कारण अव्यवस्था और अशांति फैले। उन्होने प्रशासन से सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, निरंतर विद्युत एवं जल सप्लाई की मांग की है।

कोविड काल में सावधानी जरूरी

नवरात्रि एवं विशेष त्यौहारों के दौरान श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ के दौरान विशेष सावधानी, मुंह पर मास्क लगाना आदि सरकारी गाईडलाईन का पालन करना जरूरी है।


बजरंगी महतो ने विभिन्न पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों से मांग करते हुए कहा कि सेनेटाईज, मास्क आदि पूजा पंडालों में उचित मात्रा में उपलब्ध कराएं।

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

हिन्दू धर्म रक्षा मंच के बजरंगी महतो ने कहा कि नवरात्रि के दूसरे दिन देवी मां के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी  ज्योर्तिमय देवी की आराधना की जाती है। ये मां दुर्गा की नौ शक्तियों में से दूसरी शक्ति हैं। तपश्चारिणी, अपर्णा और उमा इनके अन्य नाम हैं।


इनकी पूजा करने से सभी काम पूरे होते हैं, रुकावटें दूर हो जाती हैं और विजय की प्राप्ति होती है। इसके अलावा हर तरह की परेशानियां भी खत्म होती हैं। देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है।

देवी मंत्र

दधाना कपाभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "देश, धर्म और समाज की रक्षा के लिए मां शक्ति की भाव भक्ति और श्रद्धा से उपासना करें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel