साहिबगंज सहित इसके निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में आज बिजली रहेगी बाधित
Sahibganj News : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा साहिबगंज शहर एवं इसके निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में आज यानी रविवार को बिजली कटौती की जाएगी।
इसमें लगातार 3 घंटों यानी 11 बजे से लेकर दोपहर 02 बजे तक 30 के करीब स्थानों पर कटौती होगी। यह कटौती तीन से चार घंटे तक होगी। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
NOTE
इसकी कटौती को लेकर बताया जा रहा है कि 33 केवी लाइन के रख - रखाव व नई एलटी लाइन के काम में आवश्यक सुधार किया जाएगा,
इसीलिए साहिबगंज न्यूज़ चैनल अपने पाठकों से अपील करती है कि सभी लोग 11 : 00 बजे पहले ही अपने - अपने घरोँ के पानी की टंकियों को भर लें और आने मोबाइल फोन को चार्ज कर लें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज सहित इसके निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में आज बिजली रहेगी बाधित"
Post a Comment