CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज में जिम और बैडमिंटन कोर्ट, बरहरवा और बरहेट में फुटबॉल मैदान का होगा निर्माण


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आवासीय एवम डे बोर्डिग प्रशिक्षण केन्द्रों में खेल गतिविधियों, आवासन, भोजन, खेल उपकरण के निरीक्षण एवम मार्ग दर्शन हेतु जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई।

Construction of gym and badminton court in Sahibganj, football field in Barharwa and Barhait

बैठक के दौरान सामिति के द्वारा सिद्धो - कान्हु स्टेडियम खेल छात्रावास में संचालित बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, साहिबगंज में फिट इंडिया योजना के तहत जिम अधिष्ठापन कराने एवम खेल छात्रावास के द्वितीय तल के निर्माण उपरान्त खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने,


सिद्धो - कान्हु स्टेडियम में बालक/बालिका कुश्ती डे बोर्डिग प्रशिक्षण केंद्र समेत अन्य प्रखंडों में खेल प्रतिभा के अनुरूप चिन्हित कर क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का अनुरोध खेल निदेशालय से करने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार को स्टेडियम के आसपास वॉलीबॉल कोर्ट के लिए जगह चिन्हित करते हुए इसे तैयार करने का निर्देश दिया।

साहिबगंज में जिम और बैडमिंटन कोर्ट, बरहरवा और बरहेट में फुटबॉल मैदान का होगा निर्माण

इस दौरान जिले के प्रखंड स्तरीय स्टेडियम,पंचायत  स्तरीय खेल मैदान एवम विभिन्न खेलों के आधारभूत संरचनाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में लाइट की व्यवस्था से संबंधित निर्देश भी दिया गया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज में जिम और बैडमिंटन कोर्ट, बरहरवा और बरहेट में फुटबॉल मैदान का होगा निर्माण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel