CLOSE ADS
CLOSE ADS

500 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घटान : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम हुए उपस्थित


Sahibganj News : बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

500 LPM capacity oxygen plant inaugurated: Rural Development Minister Alamgir Alam present

जिसमें विभिन्न जिलों के अंतर्गत स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के सहयोग से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट तथा अन्य उपकरणों का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न जिलों के उपायुक्तों, जनप्रतिनिधियों, सिविल सर्जन एवं वरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य की तरफ से झारखंड सरकार द्वारा किए गए प्रयास अतुलनीय है, कोरोना काल में सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बनाने में लगी हुई है।

इस क्रम में जिला स्तर पर सदर अस्पताल साहिबगंज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, उपायुक्त रामनिवास यादव एवं सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ज्ञात हो कि जिले में पूर्व में 200 एलपीएम क्षमता वाला ऑक्सीजन मैनीफोल्ड प्लांट बनाया गया था, जिसके माध्यम से सीधे बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जा रही थी। मगर अब ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ा दी गई है।
500 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घटान : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम हुए उपस्थित

सदर अस्पताल में बुधवार को साहिबगंज जिला उपायुक्त, मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम द्वारा फीता काट कर नए 500 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया।

इस 500 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट से 200 बेड पर पाइप लाइन के जरिए सीधे मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकती है, ऑक्सीजन प्लांट के हो जाने से अब जिले में आपातकालीन स्थिति आने पर ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी।

इसके साथ - साथ सदर हॉस्पिटल प्रांगण में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बरहेट विधानसभा विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, उपायुक्त रामनिवास यादव, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से केअर इंडिया के द्वारा उपलब्ध कराए गए टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।


मौके पर डीडीएम आईडीएसपी डीएएम, केअर इंडिया के डी डी ए, जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश झा, नजारत उप समाहर्ता संजय कुमार, सदर अंचलाधिकारी अब्दुल समद, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "500 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घटान : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम हुए उपस्थित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel