प्रदेश कांग्रेस के सचिव तनबीर आलम के प्रयास से लिट्टीपाड़ा के कुमारभजा में लगा नया ट्रंसफार्मर
ग्रमीणों ने कांग्रेस नेता जय मालतो व प्रदेश कांग्रेस सचिव तनबीर आलम को दिया धन्यवाद
लिट्टीपाड़ा : आज महीनों बाद लिट्टीपाड़ा के कुमारभाज गाँव मे कांग्रेस के लिट्टीपाड़ा विधानसभा प्रभारी जय मालतो के प्रयास व कांग्रेस के प्रदेश सचिव तनबीर आलम के आदेश पर गाँव मे नया ट्रंसफार्मर लगाया गया।बीते कई माह से उक्त गाँव मे ट्रंसफार्मर खराब हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर लिट्टीपाड़ा विधानसभा के प्रभारी जय मालतो व हिरणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मो. मनोबर आलम ने मिलकर प्रदेश कांग्रेस के सचिव तनबीर आलम के पास उक्त समस्या को रखा।
जिससे ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता तनवीर आलम को व जय मालतो को धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि बीते 7 माह से उक्त गांव में ट्रंसफार्मर खराब था, ट्रंसफार्मर लगवाने में पंचायत समिति सदस्य सोम बेसरा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मौके पर प्रधान कार्तिक पहाड़िया, सीबा पहाड़िया, सीताराम मालतो, राजकुमार मालतो, जगरनाथ मालतो, मथियास मालतो सहित स्थानीय लोगों ने अपनी खुशी जाहिर किया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "प्रदेश कांग्रेस के सचिव तनबीर आलम के प्रयास से लिट्टीपाड़ा के कुमारभजा में लगा नया ट्रंसफार्मर"
Post a Comment