झारखंड में 10 से 30 दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव संभावित


झारखंड में पंचायत चुनाव से संबंधित प्रस्ताव 21 अक्तूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में आने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक पंचायती राज विभाग ने पंचायत चुनाव से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

Panchayat elections likely in Jharkhand from 10 to 30 December

पंचायत चुनाव चार से पांच चरणों में 10 से 30 दिसंबर के दौरान होंगे। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद पंचायत चुनाव का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जायेगा।

जून में ही वोटर लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया गया था। सीटों को आरक्षित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। चुनाव चिह्न भी अधिसूचित किये जा चुके हैं। हर जिले में चुनाव से संबंधित वेबसाइट शुरू करने के निर्देश भी दिये जा चुके हैं, चुनाव अधिकारियों, एआरओ, आरओ की प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है।

दो बार मिल चुका है विस्तार

गौरतलब है कि पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव वर्ष 2015 में हुआ था। पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के बाद कोरोना संक्रमण के कारण दिसंबर 2020 में पंचायत चुनाव नहीं हो सके और पंचायती संस्थाएं विघटित हो गयीं।

झारखंड में 10 से 30 दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव संभावित

दूसरी ओर सरकार द्वारा सात जनवरी 2021 को अधिसूचना जारी कर छह माह तक के लिए कार्यकारी संस्थाओं का गठन किया गया। कोरोना संक्रमण के कारण पंचायत चुनाव इस दौरान भी नहीं हो सके, ऐसी स्थिति में राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल की स्वीकृति से दोबारा इसका विस्तार किया गया था।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "झारखंड में 10 से 30 दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव संभावित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel