CLOSE ADS
CLOSE ADS

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत व्यवहार न्यायालय, साहिबगंज में प्रभात फेरी का हुआ आयोजन


Sahibganj News : आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत गाँधी जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय साहिबगंज में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

Prabhat Pheri organized in Behavioral Court, Sahibganj under Amrit Mahotsav of Azadi

जहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बंशीधर तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आजादी का “अमृत महोत्सव” प्रगतिशील भारत के 75 साल पूर्ण करने को लेकर यहाँ के लोगों,


रांची के निर्देशानुसार आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव का आयोजन विभिन्न अवसरों पर किया जायगा। इसी कड़ी में प्रथम चरण में 2 अक्टूबर 2021 से 8 अक्टूबर 2021 तक विशेष विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन विभिन्न गांवों में होगा।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा अधिनियम 2005 योजना, समेकित बाल संरक्षण योजना, उज्जवला योजना,

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत व्यवहार न्यायालय, साहिबगंज में प्रभात फेरी का हुआ आयोजन

दिव्यांगता निःशक्तता सशक्तिकरण योजना, आवास योजना, किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए योजना, पारिवारिक लाभ योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य पैन इंडिया जागरूकता अभियान के तहत गरीब,

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं वैसे व्यक्ति जिन्हें विधिक अधिकारों की जानकारी नहीं है - उन्हें अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। विधिक अधिकारों का हनन रोकना जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्राथमिकता व कर्तव्य है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत व्यवहार न्यायालय, साहिबगंज में प्रभात फेरी का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel