CLOSE ADS
CLOSE ADS

आज़ादी का अमृत महोत्सव पर श्रीधर पंचायत के श्रीधर गंगा तट पर चला स्वच्छता अभियान


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के श्रीधर पंचायत के श्रीधर गंगा तट पर आजादी के अमृत महोत्सव, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन नमामि गंगे के तहत किया गया।

Cleanliness drive on the banks of Sridhar Ganga of Sridhar Panchayat on the Amrit festival of freedom

कार्यक्रम का नेतृत्व मनरेगा बीपीओ गगन बापू और स्वच्छ भारत मिशन के सोशल मोबिलाइजर पिनाकी घोष ने किया, जहां सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगो के बीच स्वच्छता और गंगा के प्रति जागरूक किया गया।


सफल प्रतिभागी के बीच पुरुस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनरेगा बीपीओ गगन बापू ने कहा कि भारत राष्ट्र के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

इसी अवसर पर जिला प्रशासन और जिला गंगा सेवा समिति के आदेशानुसार जिले भर के गंगा तट पर स्थित सभी गांव में नमामि गंगे का कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता और गंगा की निर्मलता और अविरलता को बनाए रखने हेतु आम जन को प्रेरित करना है।

आज़ादी का अमृत महोत्सव पर श्रीधर पंचायत के श्रीधर गंगा तट पर चला स्वच्छता अभियान

कार्यक्रम की सफलता आप सभी आम जन पर निर्भर करती है, अपने साथ अपने परिवार और समाज के लोग को भी जागरूक करें। अपने आस - पास के आवरण को स्वच्छ रखें, जिससे एक स्वस्थ वातारण का निर्माण हो सके।

उन्होंने ये भी बताया कि हम सभी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमें मां गंगा का पवित्र आंचल प्राप्त हुआ है। बता दें कि जसहिबगंज झारखंड राज्य का एकमात्र जिला है, जहां से गंगा प्रवहित होती है। अतः हम सबका कर्तव्य बनता है की हम गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखें।

0 Response to "आज़ादी का अमृत महोत्सव पर श्रीधर पंचायत के श्रीधर गंगा तट पर चला स्वच्छता अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel