गिरिडीह - मधुपुर ट्रेन अब एक्सप्रेस हो गई है : अब भाड़ा 10 रुपए के बजाय 30 रुपए हो गए Sahibganj News Nov 3, 2021 Edit Jharkhand : गिरिडीह - मधुपुर सवारी गाड़ी सोमावार से एक्सप्रेस हो गई है। पहले लोगों को गिरिडीह से मधुपुर जाने के लिये दस रुपये का भाड़ा अदा करना पड़ता था,लेकिन अब से इस ट्रेन के एक्सप्रेस बन जाने से इसके भाड़े में भी बढ़ोत्तरी हो गई है, अब मधुपुर का भाड़ा 30 रुपए हो गए हैं। बता दें कि रेलवे ने सोमवार 1 नवम्बर से 29 सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस गाड़ी में तब्दील कर दिया है।उसी में गिरिडीह - मधुपुर सवारी गाड़ी को भी शामिल किया गया है। हालांकि यह सवारी गाड़ी पूर्व की तरह अब भी 5 फेरे नहीं सिर्फ चार फेरे ही चला करेंगी।ज्ञात हो कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद जब यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ शुरू हुई थी, उसके बाद से ही चार फेरे की शुरुआत हुई। जिसमें सुबह 4:20 बजे गिरिडीह से खुलकर मधुपुर जाने वाली ट्रेन एक्सप्रेस होती थी।जिसके लिये 30 रुपए भाड़ा अदा करना होता था, लेकिन शेष तीन फेरा लोकल ट्रेन के रूप में लगाती थी, लेकिन सोमवार से यह पुरी ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन में बदल गई है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "गिरिडीह - मधुपुर ट्रेन अब एक्सप्रेस हो गई है : अब भाड़ा 10 रुपए के बजाय 30 रुपए हो गए"
Post a Comment