पत्रकार मक़सूद आलम ने खून देकर गर्भवती महिला की बचाई जान


पाकुड : पत्रकार को एक बुद्धिजीवी इंसान माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि एक पत्रकार की सोच और नजरिया आम लोगों से अलग होता है, क्योंकि पत्रकार की नजर हमेशा दूसरे पहलु पर रहती है।

पत्रकार मक़सूद आलम ने खून देकर गर्भवती महिला की बचाई जान

उपरोक्त बातें पाकुड़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह पाकुड़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मक़सूद आलम ने अपने 15वें रक्तदान के मौके पर कही। बता दें कि उन्होंने एक गर्भवती महिला, सीता पहाड़िन ( 22 वर्ष ) को रक्तदान कर जान बचाई है।

सदर ब्लॉक के चांचकी गांव के एक युवा सामजसेवी और वार्ड पार्षद बानीज शेख को सूचना मिली कि एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला पीके पाठक मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हैं,

उन्हें एनीमिया भी है और जल्द से जल्द "ओ पॉजिटिव" रक्त की आवश्यकता है। बानीज ने पाकुड के पत्रकार मक़सूद आलम से संपर्क किया। तब आलम ने तुरंत खून देने की हामी भर दी।

आलम ने खून देने के बाद उपस्थित युवाओं को रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोई चाहे किसी भी पेशे से जुड़ा हो, लेकिन सबसे पहले वह इंसान होता है।

Journalist Maqsood Alam saved the life of a pregnant woman by giving blood



Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "पत्रकार मक़सूद आलम ने खून देकर गर्भवती महिला की बचाई जान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel