झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस Sahibganj News Nov 27, 2021 Edit Sahibganj News : शनिवार को नए परिसदन साहिबगंज में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में मीडिया गणों के साथ जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के सफल क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने पत्रकारों से संवाद करते हुए बताया कि राज्य खाद्य आयोग का उद्देश्य केवल जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आयोग राज्य से कुपोषण को हटाने, आंगनवाड़ी केंद्रों,जन वितरण प्रणाली की दुकानों आदि में खाद्यान्न की आपूर्ति एवं लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराने, मिड डे मील में पारदर्शिता लाने एवं खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं मे गड़बड़ी या अनियमितता को दूर करने के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य खाद्य आयोग जिले के हर पंचायत में नेशनल फूड सिक्योरिटी अथॉरिटी के तहत लाभुकों की अहर्ता, पौष्टिक आहार में पोषण या पोस्टिक आहार की जानकारी देने के लिए पोस्टर, बैनर,होर्डिंग, माइकिंग तथा वॉल पेंटिंग के जरिए जागरूकता फैलाने के लिए योजनाबद्ध है। इसके लिए आप सभी पत्रकार जिले में कहीं भी प्रचार - प्रसार से संबंधित शिकायत आदि के विषय में आयोग को अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना रहे, कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, सभी बच्चों को मिड डे मील का लाभ मिले, आंगनबाड़ी आदि में वितरण किए जा रहे चावलों की पहुंच हर घर तक हो।इस बीच अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग हिमांशु शेखर चौधरी ने मीडिया गणों के माध्यम से जिले की आम जनता, खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित लाभ पाने वाले नागरिक या खाद्यान्न आपूर्ति करने वाले डीलर समेत पत्रकार या आम जनता से राशन आपूर्ति में हो रही गड़बड़ी याखाद्यान्न से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर 9142622194 पर फोटो, वीडियो या कॉल रिकॉर्डिंग आदि के माध्यम से आयोग को शिकायत कर सकते हैं, आयोग इन सभी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित किसी भी गड़बड़ी या अनियमितता होने पर आप सभी पत्रकार आयोग को उक्त नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, साथ ही यह आप सभी की जिम्मेदारी है कि हर लाभुक तक उनका लाभ मिले।इस विषय में आगे उन्होंने बताया कि आज ही संबंधित पदाधिकारियों एवं वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई थी, जिसमें उन्हें समाज के हर व्यक्ति तक नेशनल फूड सिक्योरिटी अथॉरिटी के तहत मिले अधिकारों की जानकारी दिलाना सुनिश्चित कराने,मिड डे मील या डीलर को खधान्न आपूर्ति से संबंधित खाद्यान्न समस्या तथा गड़बड़ी को तत्काल दूर करने, जहां नेटवर्क नहीं है, उन क्षेत्रों में रजिस्टर में एंट्री कराने का निर्देश दिया गया है, साथ ही जहां अक्सर नेटवर्क की समस्या आती है उन क्षेत्रों में रेंडम जांच करते हुए ई-पास मशीनों की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है। इसी संबंध में उन्होंने बताया कि राज्य के हर जिले में डीजीआर डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस रिड्रेसल ऑफिसर को नियुक्त किया गया है, जो जिले के अपर समाहर्ता होंगे, जो एनएफएसए से संबंधित शिकायत आयोग को समय - समय पर उपलब्ध कराते रहेंगे।इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अध्यक्ष हिमांशु चौधरी ने पत्रकारों से जिले में खाद्य से संबंधित समस्याएं जानी एवं उनके अनुभव पूछे। उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सरकार एवं प्रशासन का साथ देते हुए हर व्यक्ति, हर लाभुक तक उनका हक दिलाने की दिशा में सहयोग करें ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस"
Post a Comment