तालझारी प्रखंड के मोती झरना में चल रहा है अवैद्य उत्खनन का खेल Sahibganj News Nov 27, 2021 Edit Sahibganj News : तालझारी प्रखंड के मोती झरना मौजा में एमएस मयूर क्रशर प्लांट में इन दिनों अवैध पत्थर उत्खनन, परिचालन एवं उत्पादन का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। माफिया खनन पट्टे की आड़ में नियम और कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब सवाल उठाना स्वभाविक है की किसके दम पर यह अवैध पत्थर का कारोबार फलफूल रहा है, यह जांच का विषय है।इस अवैध खनन, परिचालन, उत्पादन एवं भंडारण का शरणदाता आखिर कौन है? अवैध क्रशर माफिया पर कार्रवाई का साहस आखिर प्रशासन क्यों नहीं जुटा पा रही है?यह तमाम सवाल लोगों के ज़ेहन में अनायास ही कौंध रहे हैं। क्षेत्र में लगातार अवैध खनन से भारी मात्रा में उड़ती धूल के कारण पर्यावरण प्रदूषित होती है।जिसके फलस्वरूप आसपास गाँवों में निवास करने वाले ग्रामीण, गंभीर बीमारी की चपेट में आते रहते हैं। इस क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा पत्थर खनन विभाग को पर्यावरण को ताक पर रखकर किया जाता है। उन्हें तो बस अवैध धंधे द्वारा मोटी काली कमाई से मतलब है। चाहे पर्यावरण प्रदूषण से आसपास की जनता मरे या जिए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। क्रशर प्लांट मे लापरवाही के कारण आए दिन मजदूरों की जानें जा रही है। साथ ही अवैध खनन मामले पर स्थानीय प्रशासन की चुप्पी, आखिर प्रशासन और खनन माफियाओं के बीच का ये रिश्ता क्या कहलाता है? Related:उपायुक्त ने किया मोदीकोला विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षणबाढ़ से बेहाल बरहरवा: उपायुक्त हेमन्त सती ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षणविधायक निसात आलम के प्रयास से जर्जर सड़कों की सुध Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsसाहिबगंज के अदरो एवं घोघी पहाड़िया गांवों में जल मीनार का मरम्मती कार्य हुआ प्रारंभलोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी पर बाइक सवार ने किया हमलातालझारी में जल्द शुरू होगा शवदाह गृह : राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडितसाहिबगंज विकास समिति ने रूपा तिर्की को इंसाफ दिलाने हेतु फूँका आंदोलन का बिगुल8 साल से जंग खा रहे रोड रोलर को बेचने के जुर्म में 10 चोर गिरफ्तारसभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर किया जा रहा है कोविड-19 का टीकाकरणकौशल्या ज्योति ट्रस्ट के साथ स्वयं सेवकों ने किया मास्क, साबुन, दवा आदि का वितरणसाहिबगंज : प्रेमी युगल के बीच मोबाईल लोकेशन बनी बाधा : पकड़े गए युगल
0 Response to "तालझारी प्रखंड के मोती झरना में चल रहा है अवैद्य उत्खनन का खेल"
Post a Comment