महादेवगंज में हुई गोलीबारी में पवन यादव घायल, उपचार के बाद रेफर, छानबीन में जुटी पुलिस Sahibganj News Nov 29, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज मठिया आश्रम के पास रविवार की शाम महादेवगंज निवासी पवन यादव को घात लगाकर बैठे कुछ अपराधियों ने गोली मार दी, जिसके बाद तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार पवन के शरीर में दो गोलियां लगी है। अस्पताल में पवन ने बताया कि सुनील यादव, सोनू यादव, भिखारी यादव, अभय यादव, संजय यादव उर्फ बच्चू यादव,मनीष यादव, रजनीश यादव और दो अन्य व्यक्ति, जिन्हें वो नहीं पहचानते, अचानक उस पर हमला बोल दिया, सभी लोग अवैद्य हथियारों से लैस थे। पवन ने बताया कि सभी अपराधी सीटीएस क्रशर प्लांट के पास स्तिथ एक होटल के पास पहले से ही घात लगाए उसके इंतजार में बैठे थे,जैसे ही वो श्रीरामचौकी लालमाटी स्थित अपने खेत से लौटे, उक्त हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच दो गोली उन्हें आकर लगी, गोलियों की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोगों ने हल्ला किया तो सभी अपराधी भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे,पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी, नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल जाना और परिजनों से घटना की जानकारी ली। जिरवाबाड़ी ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक सतीश सोनी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। Related:साहिबगंज: दो नकाबपोशों ने दुकानदार को सीने में मारी गोली, मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदातशनिवार देर रात एसडीओ एवं एसडीपीओ ने शहर के विभिन्न होटलों व लॉजों में की औचक छापेमारीमुख्यधारा से जुड़ेंगे असहाय व निराश्रित बच्चे, ली जाएगी "साथी" की मदद Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsमुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज में हुई फायरिंग, दबंगों ने की युवक कि पीटाईनाबालिग को अगवा किया फिर हत्या कर शव को फरक्का बैराज में फेंकासाहिबगंज के चोर गिरोह के हाथ लगा सोने से बना और हीरे से जड़ा एप्पल का प्रोमैक्स आईफोनबच्चों को भड़काने और उन्हें हिंसा के लिए प्रेरित करने के मामले में खान सर पर FIR दर्जथाना प्रभारी लालजी यादव : डॉ. शिवशंकर झा एवं बसंत कुमार पांडेय को गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने दी श्रद्धान्जलिसाहिबगंज - मनिहारी गंगा पुल निर्माण करने वाली कंपनी के बेस कैंप में हुई चोरी, प्राथमिकी दर्जटोटो हुई चोरी : मालिक ने थाना प्रभारी से लगाई गुहारशादी में वीडियो कैमरा रेकॉर्डिंग के बकाया राशि नहीं देने पर राधानगर थाना में मामला दर्ज
0 Response to "महादेवगंज में हुई गोलीबारी में पवन यादव घायल, उपचार के बाद रेफर, छानबीन में जुटी पुलिस"
Post a Comment