CLOSE ADS
CLOSE ADS

महिला की अस्पताल में मौत : ना कोई वाहन न कोई सड़क न ही नेटवर्क, गांव का उपायुक्त ने किया दौरा


Sahibganj News : साहिबगंज सुदूर पहाड़िया गांव की एक महिला को सदर अस्पताल साहिबगंज में खाट पर लाने की खबर पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ग्रामीणों से मुलाकात करने पोखरिया पहाड़ पहुंचे।

महिला की अस्पताल में मौत : ना कोई वाहन न कोई सड़क न ही नेटवर्क, गांव का उपायुक्त ने किया दौरा






उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर किसी भी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता हो या उनमें बुखार आदि के लक्षण हो तो तत्काल स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में या उनके निजी नंबर पर भी कॉल करके सूचित कर सकते हैं,

जिससे उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा पहुंचाई जा सकेगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि एंबुलेंस आदि की सुविधा के लिए 108 पर संपर्क कर एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि जिले में सुदूरवर्ती पहाड़िया इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है एवं जिला स्तर पर जल्द ही इसकी शुरुआत भी की जाएगी।


इस दौरान उपायुक्त ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए कहा कि मृतक के आश्रित को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाएगा। मौके पर उपायुक्त ने राशन आपूर्ति से संबंधित पूछताछ करते हुए ग्रीन कार्ड,

आंगनबाड़ी के माध्यम से बच्चों को मिलने वाले राशन, स्कूल की व्यवस्था, सोलर लाइट एवं पानी की उपलब्धता के बारे में आवश्यक सुझाव लिए एवं वहां ग्रामीणों को होने वाली हर असुविधा को तत्काल संज्ञान में लेते हुए समस्याओं के निबटान का भरोसा दिया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "महिला की अस्पताल में मौत : ना कोई वाहन न कोई सड़क न ही नेटवर्क, गांव का उपायुक्त ने किया दौरा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel