राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधायक मद से किया कई योजनाओं का शिलान्यास Sahibganj News Nov 26, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज सदर प्रखंड के किशन प्रसाद दियारा में शुक्रवार को राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत कुमार ओझा ने विधायक निधि मद से बने सामुदायिक शौचालय भवन का शिलान्यास किया।मौके पर विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि इस सामुदायिक शौचालय भवन के निर्माण से समाज की बहू - बेटियों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जनता के समक्ष जो वादा किया था, उसे आज पूरा किया।स्थानीय ग्रामवासियों ने गांव के मुख्य मार्ग में नाली निर्माण, बजरंगबली स्थान पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, पुराने चापाकल की मरम्मती और नए नलकूपों का निर्मण, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन जैसी विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया,विधायक ने सभी जनसमस्याओं को गौर से सुनते हुए उनके निदान का भरोसा दिया। इसके अतिरिक्त विधायक अनंत कुमार ओझा ने सदर प्रखंड के ही हाजीपुर पश्चिम दियारा पंचायत में विधायक निधि मद से ही हाजीपुर ओझाटोला में छठ घाट निर्माण,हाजीपुर दियारा खरवार टोला में सामुदायिक भवन एवं पशु चिकित्सा भवन में पानी टंकी के अधिष्ठापन हेतू शिलान्यास किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल, जयप्रकाश ठाकुर, नंदकिशोर साह, अमरनाथ मंडल, सुनील मंडल, श्याम पासवान, विजय रविदास, प्रसादी महतो, गनौरी महतो, रामचंद्र पासवान, आत्माराम तिवारी, मुन्ना यादव, निर्मल यादव, मैना ओझा, मनोज ओझा के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधायक मद से किया कई योजनाओं का शिलान्यास"
Post a Comment