दूसरा डोज़ लकी ड्रा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित : फ्रिज, स्मार्ट फोन और सैमसंग TV दिया गया Sahibganj News Nov 16, 2021 Edit Sahibganj News : 21वें झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पोखरिया स्थित टाउन हॉल में सभी प्रखंडों में 06 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेने वाले लोगों के बीच आयोजित किए जा रहे लकी ड्रा के विजेताओं का परिणाम घोषित किया गया।इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, बरहेट विधयाक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिले के वरीय पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधियों एवं सैंकड़ो दर्शकों के बीच बच्चों के द्वारा कूपन निकाला गया।लकी ड्रा में सभी प्रखंडो से 50639 लोगों ने इस अवधि में कोरोना वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ ली, जिसमें 03 विजेताओं को चुना गया। तृतीय पुरुस्कार ज़हीर अंसारी को प्राप्त हुआ इसमें स्मार्ट फ़ोन दिया गया।वहीं द्वितीय पुरुस्कार मदियारा पहाड़िया को प्राप्त हुआ इसमें उन्हें 90 लीटर का फ़्रिज दिया गया, जबकिप्रथम पुरस्कार सोना लाल माल्टो को मिला उन्हें सैमसंग टीवी दिया गया।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि जिले में 03 नवम्बर से 30 नवम्बर तक हर घर टीकाकारण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सबसे अधिक टीकाकरण करने वाले प्रखंड,जिला पंचायत या प्रखंड स्तर पर टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मी तथा पदाधिकारियों को या 100 प्रतिशत वैक्सीनेट गांव या पंचयात को या सबसे अधिक टीकाकारण वाले गांव को पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरवा बालिका आवासीय विद्यालय, मिडिल स्कूल बोरियो एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राओं द्वारा संथाली लोक नृत्य और लोक गीत प्रस्तूत किया गया एवं इस दौरान कई बच्चों ने कविता पाठन भी किया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "दूसरा डोज़ लकी ड्रा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित : फ्रिज, स्मार्ट फोन और सैमसंग TV दिया गया"
Post a Comment