बिहार में मैगी की फैक्ट्री में विस्फोट, 10 लोगों की मौत व 10 ज़ख्मी, बचाव व राहत कार्य जारी Sahibganj News Dec 27, 2021 Edit मुजफ्फरपुर से की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुजफ्फरपुर के बेला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया फेज टू में मैगी की फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। घटना के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के बेला स्थित फेज 2 में मैगी की फैक्ट्री का बॉयलर फटा है।इस ब्लास्ट में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। मौके से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक अब तक तकरीबन 10 लोगों की डेड बॉडी निकाली जा चुकी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है, राहत और बचाव का काम जारी है।मलबा निकालने के बाद ही यह बात स्पष्ट हो पाएगी कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है। वहीं 10 मजदूर जख्मी बताए जा रहे है। मैगी फैक्ट्री में धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उसके अंदर काम कर रहे 2 लोग भी घायल हो गए हैं।घटना करीब 10 बजे हुई। मौके पर एसएसपी जयंतकांत पहुंचे हैं और मामले की तहकीकात कर रहे हैं। धमाका इतना भीषण का था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। वहीं, नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।फिलहाल मौके पर 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। बेला थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। मुजफ्फरपुर से वीडियो सामने आने के बाद साफ हो गया हैकि कई लोग फैक्ट्री के मलबे के नीचे दबे हैं। इसके साथ ही जो तस्वीरें हैं वह दिल दहलाने वाली है। धमाका इतना भीषण था कि अंदर काम कर रहे शव के पड़खच्चे उड़ गए। शव की पहचान भी नहीं हो पा रही है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "बिहार में मैगी की फैक्ट्री में विस्फोट, 10 लोगों की मौत व 10 ज़ख्मी, बचाव व राहत कार्य जारी"
Post a Comment