साहिबगंज गायत्री परिवार के तत्वाधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, NSS वॉलिंटियर्स का रहा योगदान Sahibganj News Dec 27, 2021 Edit Sahibganj News : रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में राज्यस्तरीय रक्क्तदान शिविर का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ चौधरी कॉलोनी में आयोजित की गई, जहां साहिबगंज महाविद्यालय की एनएसएस वॉलिंटियर्स लड़कियों ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान कर महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।एनएसएस की महिला रक्तदाता वॉलेंटियर्स ने बताया कि आपके प्रत्येक रक्त की बूंद में एक नई जीवन बसती है। वहीं एनएसएस नोडल अधिकारी डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को रक्त दान जरुर करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारा ब्लड फ्रेशनेस होता है,जिससे हार्ट की समस्या नहीं होती है, शरीर में नया रक्त बनता है और मानसिक संतुष्टि प्राप्त होती है। रक्त दान मानव कल्याण के लिए होता है, इसलिए रक्त दान जरुर करना चाहिए। गायत्री परिवार के एक सदस्य ने बताया कि रक्तदान कार्यक्रम के लिए कुल 60 से अधिक महिला - पुरूषों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था,जिसमें 44 से अधिक रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया। डॉक्टर रणजीत ने आगे कहा कि रक्तदान से बहुत लोगों का जीवन बचाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि बहुत लोग ठीक समय पर अस्पताल तो पहुंच जाते हैं, पर इलाज के दौरान इस लिए अपने प्राण त्याग देते हैं कि उन्हें समय पर रक्त नही मिलता।इस मुहिम का हिस्सा बनकर आप भी किसी को जीवन दान दे सकते हैं, एक परिवार की ख़ुशी लौटा सकते हैं। इस रक्तदान शिविर में मारवाड़ी महिला मंच का उल्लेखनीय योगदान व सहयोग रहा। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. दीपक कुमार, कमल कुमार मण्डल, कोषाध्यक्ष संजीत चौधरी, श्रीवास्तव, श्याम नंदन सिंह, ओंकार नाथ मिश्र, रीता गुप्ता, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष रुचि भरतीया,श्याम लता केजरीवाल, स्वीटी शर्मा, अंजलिशर्मा, प्रखर श्रीवासत्व, शंभू स्वर्णकार, चन्द्रशेखर प्रसाद शर्मा, पंकज वर्मा, शिव शंकर निराला, सुनील कुमार शर्मा व स्वास्थ विभाग के डॉ. अलीमुद्दीन अंसारी, मो. अजहर और उनकी पूरी टीम मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज गायत्री परिवार के तत्वाधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, NSS वॉलिंटियर्स का रहा योगदान"
Post a Comment