साहिबगंज में आपकी समस्याओं के समाधान हेतु आज यहाँ लगाए गए हैं विशेष शिविर Sahibganj News Dec 1, 2021 Edit Sahibganj News : आपके अधिकार - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के बरहेट प्रखंड के छूछी पंचायत, बोरियो प्रखंड के बीरबल कांदर पंचायत, उधवा प्रखंड के उत्तर पलाश गाछी पंचायत, तालझारी प्रखंड के मसकलैय्या पंचयात, बरहरवा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त राम निवास यादव ने जिले वासियों से अपील की है कि संबंधित पंचायतों के पंचायत वासी योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उक्त कैंप में जाएं,अगर उन्हें किसी योजना का लाभ लेना है तो वह इन कैंपों में योजना से संबंधित आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित किसी भी समस्या के निष्पादन के लिए आवेदन कर सकते हैं,और वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लिया है तो वह भी इन कैंपों में जाकर अपना Covid-19 वैक्सीनेशन करा सकते हैं। इसलिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंप में जरूर जायें। Related:जिला शिक्षा अधीक्षक ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षणनगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान, मुक्तेश्वर धाम घाट और पूर्वी फाटक...फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में साहिबगंज महाविद्यालय में तालाबंदी Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsचक्रवातीय तूफान याश के असर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों पर रखी जा रही है पैनी नज़रपहले ही दिन उधवा प्रखंड में 32000 बच्चों को पिलाया गया दो बूंद ज़िंदगी कीदुर्गम क्षेत्रों में कोरोना से संघर्षरत एक गुमनाम संगठन : "एकल अभियान"सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणकोरोना की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय है वैक्सीन लगवानाप्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामीणों से विचार - विमर्श कर ली गई योजनाएंहूल दिवस पर उपायुक्त ने दी जिलेवासियों को बधाई : किया माल्यार्पणबोरियो प्रखंड में एकजुट होकर वैक्सीनेसन के प्रति सामने आए लोग
0 Response to "साहिबगंज में आपकी समस्याओं के समाधान हेतु आज यहाँ लगाए गए हैं विशेष शिविर"
Post a Comment