UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव Sahibganj News Dec 22, 2021 Edit Uttar Pradesh : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इन दोनों की दो संस्थानों से जांच कराई थी। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के अनुसार दोनों में ही रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जा रही है।स्वास्थ विभाग की टीम इन लोगों के संपर्क में आए बाकी लोगों की जांच कर रही है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आपको बता दें कि यूपी में 24 घंटों में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं और 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 211 है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सरकारी आवास पर बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी, महोबा, चित्रकूट आदि जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नियोजित प्रयास किए जाएंगे।सीएम योगी ने बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, चित्रकूट आदि जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या 100 से 200 करने के निर्देश दिए हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव"
Post a Comment