Arun Sah की Murder Mystery के Mastermind को Arrest करने वाले Police को किया गया सम्मानित



Arun Sah की Murder Mystery के Mastermind को Arrest करने वाले Police को किया गया सम्मानित


इसी कार्रवाई के दौरान अपराधियों से मुठभेड़ एवं गोलीबारी के साथ - साथ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला भी कुख्यात अपराधियों द्वारा किया गया था, जिस हमले में बरहेट थाना के सहायक अवर निरीक्षक चंद्राय सोवन को गोली लगी थी और गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें हेलीकॉप्टर एंबुलेंस से आपातकालीन इलाज हेतु रांची के रिम्स में भेजा गया था।

कुछ दिनों के बाद अस्पताल में ही इलाज के दौरान एएसआई चंद्राय सोरेन की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई, मामले पर साहिबगंज जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए, जिले की पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने व मामले का उद्भेदन करने हेतु लगातार प्रयासरत थी।




साहिबगंज, गोड्डा एवं असम के गोदा में दर्जनों अपहरण, हत्या व रंगदारी जैसे जघन्य अपराधिक कांडों में वांछित नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के डिप्टी कमांडर इन चीफ कुख्यात अपराधी लखीराम हेम्ब्रम उर्फ एडविन सिंह सोरेन उर्फ रेडो सिंह उर्फ सोनी राम को गिरफ्तार करने वाले सभी तेज तर्रार पुलिस कर्मी बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार,

रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान सहित अन्य को साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी को सम्मानित किया। बता दें कि मामले में इससे पहले गिरफ्तार हुए लोगों में किशन मुर्मू, विनोद हांसदा, लखीराम सोरेन, रामु हांसदा, एडविन तुरी, विमल मुर्मू, विमल मराण्डी, पूजा बेसरा, होपना हेम्ब्रम, प्रमिला हेम्ब्रम शामिल हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Arun Sah की Murder Mystery के Mastermind को Arrest करने वाले Police को किया गया सम्मानित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel