अपने ही जमा पूंजी का भुगतान नहीं, महीने से विभाग का चक्कर काटने को मजबूर हैं ग्राहक Sahibganj News Dec 19, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अपने ही जमा किए पैसा पाने के लिए लगातार लैम्प्स शाखा का चक्कर लगाना पड़ रहा है।मामले को ले कर जमाकर्ताओं का कहना है कि हमने पैसा जरूरत के समय में काम आ सके, इसलिए जमा किया था, मगर समयावधि पूर्ण होने के बाद भी हमे पैसों के लिए चक्कर लगवाया जा रहा है और पैसे का भुगतान करने की जगह अगले समय तक भुगतान करने का आश्वासन दिया जा रहा है।लोगों का मानना है कि पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल उधवा के इस लैम्प्स में कुल चार अभिकर्ता हैं और इन चारों के द्वारा रोजाना क्षेत्र के ग्राहकों से पैसा जमा लिया जाता है,ग्राहकों के द्वारा जमा किए गए रुपए को निर्धारित समय के बाद वापस करना होता है। मगर रुपए वापस देने की जगह लैम्स द्वारा ग्राहकों को पिछले एक - डेढ़ महीने से लैम्स का चक्कर कटवाया जा रहा है।अभी 15 से 20 ऐसे ग्राहक हैं, जिनके भुगतान की निर्धारित अवधि पूरी हो गई है, मगर उनका भुगतान नही किया गया है। इस संबंध में लैम्प्स के सचिव सह प्रबंधक ह्रदय नारायण झा ने बताया कि भुगतान करना लैम्प्स कमेटी पर निर्भर है,लेकिन निजी समस्या की वजह से बैठक नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से ही ग्राहकों को निर्धारित समय पर भुगतान नही हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर उनका भुगतान कर दिया जाएगा। अब सोचने वाली बात यह है कि एक व्यक्ति की परेशानी की वजह से ग्राहकों द्वारा जमा राशि को निर्धारित समय पर वापस नहीं करने पर उन सभी ग्राहकों को कितनी परेशानी हो सकती है।ऐसी स्थिति में दूसरे ग्राहक लैम्प्स पर आँख मूंद कर रुपये जमा करने में असमर्थ होंगे, ऐसा लगता है कि सहकारिता विभाग भी अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "अपने ही जमा पूंजी का भुगतान नहीं, महीने से विभाग का चक्कर काटने को मजबूर हैं ग्राहक"
Post a Comment