DC-11 बनाम KB- स्टार क्रिकेट मैच : साहिबगंज DC बने मैन ऑफ द मैच Sahibganj News Dec 27, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में जिला क्रिकेट सीनियर लीग टूर्नामेंट के तहत रविवार को डीसी-11 बनाम केबी स्टार के बीच मैच खेला गया।टॉस जीत कर केबी स्टार ने डीसी- 11 को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जहां डीसी-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए।मैच में साहिबगंज अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने 30 गेंदों में 49, उपायुक्त रामनिवास यादव ने 49 गेंदों में 38 रन, अमरदीप मल्होत्रा ने 27 गेंद में 43 रन बनाए।वहीं केबी स्टार के गेंदबाज मो. बारिक ने 3 विकेट चटकाए, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केबी स्टार की टीम 17.1 ओवर में 144 रन बना कर ऑल आउट हो गई। मो. सबान ने सर्वाधिक 32 रन व हसनैन ने 26 रन बनाए। डीसी-11 के गेंदबाज राज ने 4,सुष्मित ने 3, उपायुक्त राम निवास यादव ने 1 विकेट हासिल किया। अंत में डीसी-11 ने 30 रनों से जीत दर्ज की। ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए उपायुक्त को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।मैच के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने उपायुक्त रामनिवास यादव को मोमेंटों देकर सम्मानित किया। डीसी- 11 के खिलाड़ी ईओडीबी मैनेजर चंद्रशेखर शर्मा, सार्जेंट सुनील कुमार सुमन, एपीआरओ मो. महताब आलम व अन्य ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।मैच में अशफाक आलम व सुधीर राणा अंपायरिंग कर रहे थे, जबकि स्कोरिंग का जिम्मा विशाल कुमार कर्ण ने संभाला। मौके पर जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, सतीश सिन्हा, अमित तिवारी, राजेश, प्रभाकर कुमार सिंह, विवेकानंद, अभिषेक कुमार, अशोक साहनी व अन्य मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "DC-11 बनाम KB- स्टार क्रिकेट मैच : साहिबगंज DC बने मैन ऑफ द मैच"
Post a Comment