संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर साहिबगंज उपायुक्त ने किया नमन Sahibganj News Dec 6, 2021 Edit Sahibganj News : भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर (बाबा साहेब अंबडेकर) की आज 65वीं पुण्यतिथि है। उनका निधन 6 दिसंबर सन 1956 को दिल्ली स्थित उनके आवास पर हुआ था। पूरे भारत में इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वो भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं।डॉ.भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था, संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अहम योगदान निभाया।बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर को अपने शुरूआती जीवन में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने तभी से ठान लिया था कि वो समाज को इस कुरीति से मुक्ति दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।उनकी 65वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इस क्रम में साहिबगंज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने नगर परिषद परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया। Related:जिले भर में आज मनाई जा रही है शनि जयंतीराजमहल मॉडल डिग्री कॉलेज में पर्यावरण पर सेमिनार का आज होगा आयोजनसुरक्षित नहीं लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, कोटालपोखर में हुआ पत्रकार पर हमला Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related NewsSahibganj College NSS Unit 4 ने मनाया पराक्रम दिवस, स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी के योगदान पर हुई चर्चाटोटो हुई चोरी : मालिक ने थाना प्रभारी से लगाई गुहारआज साहिबगंज के रेलवे मैदान में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के सम्मान में किया जाएगा सम्मान सभा का आयोजनस्वामी विवेकानंद युवा क्लब ने बड़े ही धूमधाम से मनाया पराक्रम दिवसशादी में वीडियो कैमरा रेकॉर्डिंग के बकाया राशि नहीं देने पर राधानगर थाना में मामला दर्जगणतंत्र दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल पूर्ण : DC ने परेड का किया निरीक्षण, परेड की ली सलामीगणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य, कृषि, खनन, पशुपालन, शिक्षा, उद्योग विभाग द्वरा निकाली जाएगी आकर्षक झांकीनेहरू युवा केंद्र साहेबगंज के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई
0 Response to "संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर साहिबगंज उपायुक्त ने किया नमन"
Post a Comment