तालझारी में लकड़ी तस्करों ने वन विभाग के कर्मियों पर किया हमला : 4 वनकर्मी घायल Sahibganj News Dec 6, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के करणपुरातो पंचायत के कल्लीभिट्ठा गांव में रविवार की देर रात लकड़ी तस्करों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया, सूचना है कि इस हमले में चार वनकर्मी घायल हो गए हैं।सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर जिला वन पदाधिकारी मनीष तिवारी व अन्य वनकर्मी सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि रविवार की रात तालझारी के वन कर्मियों को गुपत सूचना मिली कि कल्लीभिट्ठा गांव में पहाड़ पर काफी लकड़ी काटकर रखा गया है।इस सूचना पर रात में ही चार वनकर्मी वहां पहुंचे। वहां एक ट्रैक्टर पर लकड़ी लादकर कही अन्य जगह ले जाने की तैयारी थी। वनकर्मियों ने विरोध किया तो वन माफिया ने सभी की जमकर पिटाई की और सभी को बंधक बना लिया।किसी तरह वन कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तालझारी थाना व जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस वहां दलबल के साथ पहुंची। हालांकि उससे पहले ही माफियों ने वन कर्मियों को छोड़ दिया और वहां से भाग निकले।सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह वन पदाधिकारी मनीष तिवारी, रेंजर रवींद्र तिवारी सहित अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिला वन पदाधिकारी मनीष तिवारी ने कहा कि अवैध पेड़ों की कटाई करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "तालझारी में लकड़ी तस्करों ने वन विभाग के कर्मियों पर किया हमला : 4 वनकर्मी घायल"
Post a Comment