Eastern Jharkhand Chamber of Commerce and Industries, साहिबगंज की बैठक Sahibganj News Dec 17, 2021 Edit Sahibganj News : ईस्टर्न झारखंड चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, साहिबगंज के महासचिव राजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि साहिबगंज अंचल के राज्य कर उपायुक्त दिलीप कुमार मण्डल के द्वारा व्यापारियों के हित के लिए,जिनका बार्षिक टर्न ओवर 05 लाख या इससे ऊपर है, के लिए शुक्रवार को अ.म.ख. पंचायत भवन (बड़ी धर्मशाला) चौक बाजार साहिबगंज के बीच तल्ले के सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है।जिसमें सम्बंधित व्यक्तियों को झारखंड प्रोफेशनल टैक्स (J.P.T.) का निबंधन सीधे तौर पर नि:शुल्क उप्लब्ध कराई गई है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि 5 लाख से ऊपर टर्न ओवर, या J.P.T. में जिस व्यापारियों की देयती बनती हैं,वे आकर निबंधन सुनिश्चित करा ले एवं कर का भुगतान कर व्याज और जुर्माना से बचें। उन्होंने बताया कि J.P.T.के संबंध में सभी जानकारी बैठक में दी जायेगी एवं राज्य कर से सम्बन्धित कठिनाइयों के समाधान हेतु दिशा - निर्देश दिया जायेगा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Eastern Jharkhand Chamber of Commerce and Industries, साहिबगंज की बैठक"
Post a Comment