साहिबगंज महाविद्यालय द्वारा नदी उत्सव को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया : कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन Sahibganj News Dec 17, 2021 Edit Sahibganj News : "गंगा नदी उत्सव" व "आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव" के तहत शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष के नेतृत्व में बिजली घाट स्थित मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट की साफ - सफाई, साहिबगंज महाविद्यालय के शिक्षक कर्मी व छात्र - छात्राओं द्वारा किया गया।कार्यक्रम के तहत आज गंगा नदी के किनारे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इसके तहत साहिबगंज घाट में स्वच्छता अभियान, श्रमदान कार्यक्रम, गंगा स्वच्छता शपथ लेते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।वहीं नदी उत्सव के दौरान आगामी 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सभी गतिविधियों का आयोजन ओझा टोली घाट में किया जएगा,जिसमें विशेष रूप से योगा एवं ध्यान, "क्षेत्रीय स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में एक कहानी" तथा गंगा में पाए जाने वाले जलीय जीव - जंतुओं के ऊपर स्टोरी टेलिंग, चित्रांकन प्रतियोगिता, गंगा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।जिला नोडल अधिकारी रणजीत कुमार सिंह के अनुसार गंगा नदी उत्सव कार्यक्रम यूजीसी के पत्र के आलोक में सिद्धो - कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो. सोना झरिया मिंज के निर्देष पर विशेष रूप से कार्यक्रम के आयोजन हेतू संचालन समिति गठित की गई है,जिसके सभी समितियों के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष को बनाया गया है, उन्हीं की देख - रेख व अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। सफाई अभियान में डॉ. यश राज सिंह, डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अनूप कुमार साह, प्रो. मनोज कुमार गुप्ता, प्रो. प्रकाश रंजन, प्रो. नितिन कुमार, डॉ. दिनेश कुमार यादव,कर्मी कुणाल पांडे, एनसीसी कैडेट्स शंकर यादव, प्रकाश, हीरालाल मंडल, संजय कुमार यादव, अलका कुमारी, जुली कुमारी, पूजा कुमारी, शक्ति कुमारी समेत दर्जनों एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय द्वारा नदी उत्सव को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया : कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन"
Post a Comment