"खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता" के लिए 12 सदस्यीय टीम में साहिबगंज की दो बेटियां शामिल Sahibganj News Dec 31, 2021 Edit Sahibganj News : युवा मामले एवम खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा 4 से 12 फरवरी 2022 तक हरियाणा के पंचकूला में होने वाले 4थी "खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता" के लिए 12 सदस्यीय झारखंड टीम में साहिबगंज जिले से दो बालिकाओं का चयन किया गया है।बता दें कि राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता एवम कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिले की आरती कुमारी एवम ममता कुमारी झारखंड टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं।साहिबगंज जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले की दोनों प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के द्वारा लगातार अच्छा प्रदर्शन किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप इनका चयन राज्य स्तरीय टीम में किया गया है।इस उपलब्धि पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजेश यादव,जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, एथेलेटिक्स कोच योगेश यादव, अशोक साहनी, खेल शिक्षक मोहम्मद बेलाल समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to ""खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता" के लिए 12 सदस्यीय टीम में साहिबगंज की दो बेटियां शामिल"
Post a Comment