रुक - रुक कर हुई बारिश से चक्किटोला, पंचगढ़ व जिरवाबाड़ी की सड़कें बेहाल, जिला प्रशासन उदासीन Sahibganj News Jan 1, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से रुकरुक कर हो रही हल्की बारिश में ही जिरवाबाड़ी के चक्किटोला से स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।जिस वजह से आने - जाने वाले पैदल यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जिरवाबाड़ी अंतर्गत छोटा पंचगढ़, बड़ा पंचगढ़ और चक्किटोला से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क किनारे नाला रहने के बावजूद भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।इसकी सबसे बड़ी वजह नाले की नियमित रूप से सफाई का नहीं होना है। जिस वजह से नाले में कूड़ा - करकट जमा होकर जाम हो गया है। जबकि स्थानीय दुकानदारों द्वारा रेलवे स्टेशन जाने वाली पेट्रोल पंप, फाटक, चैती दुर्गा के समीप सड़क किनारे दोनों तरफ दुकान लगाकर अतिक्रमण कर देने से भी यह समस्या और दोगुनी हो जा रही है।दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर गंदगी फैला देने की वजह से तेज हो या हल्की बारिश में भी जलजमाव की गंभीर समस्या बन जाती है। जिससे आने वाले यात्रियों को मजबूरन गंदे पानी में घुसकर पार होना पड़ता है।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे नाला होने के बावजूद भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। सड़क किनारे दुकान सजाने वाले दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित नाले में ही कचरा फेंक दिए जाने की वजह से नाला पूरी तरह से जाम हो गया है।लंबे समय से नाले की नियमित सफाई नहीं होने की वजह से ही हल्की सी बारिश होने के बाद ही जलजमाव की जटिल समस्या उत्पन्न हो जाती है। साथ ही रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर कूड़ा करकट का अंबार रहने की वजह से अन्य दिनों भी दुर्गंध देती है,जिस वजह से यात्रियों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस ख़बर के संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन क्या कदम उठाती है, क्या नाली के उड़ाही का काम शुरू हो पाएगा या स्थानीय दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी ?Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "रुक - रुक कर हुई बारिश से चक्किटोला, पंचगढ़ व जिरवाबाड़ी की सड़कें बेहाल, जिला प्रशासन उदासीन"
Post a Comment