झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानें अंतिम तिथि Sahibganj News Dec 16, 2021 Edit Jharkhand : झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। वर्ष 2022 की कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा और वर्ष 2023 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म भरना है।कक्षा 9 और मैट्रिक का फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 18 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 21- 28 दिसंबर तक भर सकते हैं। कक्षा 11वीं और 12वीं का फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ 19 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 22 से 27 दिसंबर तक विद्यार्थी फार्म जमा कर सकते हैं।फार्म ऑनलाइन जमा करना होगा, इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जैक डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का फॉर्म भरने को कहा है।वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति होने से परीक्षा संबंधित कार्य अब समय पर हो सकेगा। इनकी नियुक्ति नहीं होने से संबंधित फैसला नहीं लिया जा रहा था, जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही थी, समय पर परीक्षा नहीं होने से विद्यार्थियों को नामांकन संबंधित दिक्कतें हो सकती थीं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानें अंतिम तिथि"
Post a Comment