TDS कटौती के समय सही पैन नंबर दर्ज कराएं नहीं तो क्रेडिट नहीं मिलेगा : आयकर आयुक्त बी.के. सिंह Sahibganj News Dec 15, 2021 Edit Sahibganj News : बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में टीडीएस करने, टीडीएस का भुगतान करने अथवा टीडीएस स्टेटमेंट में पाई जाने वली त्रुटियों को न्यूनतम कर में अथवा शून्य करने के लिए स्त्रोतों पर कर कटौत्रीकर्ताओं को टीडीएस के मूलभूत सिद्धांतों एवं अनेक दायित्व के संबंध में न्यूनतम जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से टीडीएस विषय पर सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।आयकर उपायुक्त बी.के. सिंह द्वारा रिटर्न भरने के लिए क्रमवार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया गया कि कार्यालयों में इनकम टैक्स से संबंधित डिमांड जो पेंडिंग है, वह किन वजहों से है और उसके लिए किन कारणों से पेनल्टी भरनी पड़ती है, उसकी जानकारी रखना आवश्यक है।कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को इनकम टैक्स से संबंधित विस्तृत जानकारी के बारे में बताया गया। इस दौरान सभी को टीडीएस रिटर्न भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया।बी.के सिंह ने सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों से कहा कि इनकम टैक्स से संबंधित डिमांड जो पेंडिंग है, इसे जल्द से जल्द इनकम टैक्स अकाउंट में जमा करा दें, ताकि जो पेनल्टी बढ़ती जा रही है उसे रोका जा सके।साथ ही इससे इनकम टैक्स एक्ट के अन्य पेनाल्टी के प्रावधानों से भी बचा जा सकता है। आयकर आयुक्त बी. के. सिंह ने सलाह दी कि टीडीएस कटौती के समय सही पैन नंबर दर्ज कराएं। पैन नहीं देने या गलत देने पर रिटर्न में क्रेडिट नहीं मिलेगा। गलत पैन देने पर दस हजार रुपये पेनाल्टी का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को स्रोत पर कटौती, कर संग्रह के प्रावधानों पर जानकारी दी। इसके अलावा टीईएन और ट्रेसेस पोर्टल पर कार्य करने संबंधी जानकारी दी।कार्यशाला में टीडीएस कटौती,समस्या, निराकरण, टीडीएस स्टेटमेंट फाइल न करने पर कार्रवाई का प्रावधान आदि विषय पर विस्तार रूप से जानकारी दी गई। कार्यशाला में आई.टी.ओ.एस. एन. झा द्वारा टीडीएस भरने की अंतिम तिथि की जानकारी दी गई।इस मौके पर उपायुक्त ने सभी डीडीओ से कहा कि टीडीएस, टीसीएम जागरूकता पर आधारित यह कार्यशाला महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी डीडीओ से अपने दायित्वों को समझते हुए ससमय टीडीएस की कटौती कर रिटर्न फाइल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को ससमय कटौती, जमा एवं रिटर्न फाइल करना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "TDS कटौती के समय सही पैन नंबर दर्ज कराएं नहीं तो क्रेडिट नहीं मिलेगा : आयकर आयुक्त बी.के. सिंह"
Post a Comment