साहिबगंज में 16 से 20 दिसंबर तक चलाया जाएगा महा टीकाकरण अभियान
महा टीकाकरण का होगा आयोजन
इस महा अभियान का उद्देश्य है कि जिले में जितने 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक वाले शेष बचे प्रथम डोज़ वाले लाभार्थियों को उक्त समयावधि में लाभान्वित करना है, साथ ही द्वितीय डोज वाले लाभार्थियों को भी लाभान्वित करना है।प्रखंडों की उपलब्धियों को किया जाएगा चिन्हित
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि उक्त कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंडों के उपलब्धियों को निम्न प्रकार से चिन्हित किया जाएगा, 50% से कम उपलब्ध होने पर लाल, 50 से 60% उपलब्धि होने पर गुलाबी, 60 से 70% उपलब्धि होने पर नारंगी, 70 से 80% उपलब्धि होने पर पीला,सर्वे के आधार पर घरों में चिपकाया जाएगा स्टीकर
उपायुक्त ने स्वास्थ्य, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, पंचायती राज एवं एनजीओ पार्टनर्स से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को घर-घर सर्वे के दौरान वैसे घर जिसमें सभी सदस्यों द्वारा प्रथम डोज़ का टीका प्राप्त हो गया है,प्रखंड स्तर पर बनाएं जाएंगे कंट्रोल रूम
उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग दल का गठन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि जिला कंट्रोल रूम को ससमय प्रतिवेदन मिल सके। उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तर पर प्रति सप्ताह प्रखंडों के उपलब्धियों का मूल्यांकन किया जाएगा,Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज में 16 से 20 दिसंबर तक चलाया जाएगा महा टीकाकरण अभियान"
Post a Comment